वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल आम बजट में कृषि क्षेत्र के लिए कई अहम ऐलान किए. गेहूं-धान खरीद से लेकर कृषि में ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए स्कीम्स लागू करने के लिए बजट दिया गया है. सरकार की तरफ केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए भी 44,605 करोड़ रुपये के धन का ऐलान किया गया है. आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने केन बेतवा लिंक परियोजना के बारे में बताया और इसके फायदे भी बताये. आज बीजेपी वर्कर्स से बात करते हुए पीएम मोदी ने बजट समझाया और बताया कि इसमें किसानों के लिए कौन-कौन इस सौगातें दी गई हैं. देखें ये वीडियो.
Nirmala Sitharaman made several important announcements for the agriculture sector in the budget yesterday. She told that an amount of 44 thousand crore rupees has been allocated for the Ken-Betwa project. Talking to BJP workers today, PM Modi told about the benefits of this project. Watch this video.