मंगलवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया. सरकार ने नेता व मंत्री और विपक्ष इस पार दो भागों में बंट गया. एक तरफ सरकार और बीजेपी के नेता हैं जो इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. और दूसरी तरफ विपक्ष है जो लगातार इस पर हमलावर है. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आज अपने कार्यकर्ताओं से बात की और बजट की खूबियां और बारीकियां समझायीं. पीएम मोदी ने कहा कि लोग इसकी सराहना कर रहे हैं और ये बजट भारत को आधुनिकता की तरफ ले जायेगा. किसानों को इस बजट में क्या मिला, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ये भी समझाया. देखें ये वीडियो.
Finance Minister Nirmala Sitharaman presented the Union Budget in Parliament on Tuesday. Today, PM Modi spoke to BJP workers and explained the merits and specifics of the budget. He also explained what farmers got in this budget. Watch this video.