scorecardresearch
 
Advertisement

खेती किसानी

PM Kisan, PM Kisan Yojana

खुशखबरी! पीएम मोदी आज जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त

24 फरवरी 2025

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी होना अनिवार्य है. अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो 19वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं.

Black potato

औषधीय गुण और स्वाद में मजेदार, झारखंड में पहली बार तैयार हुई काले आलू की फसल

12 फरवरी 2025

आलू किसी भी परिवार की हर रोज की जरूरत है लेकिन ये जमीन के नीचे होता है इसलिए इसमें कार्बोहाइड्रेट, फैट और शुगर सभी तत्व मौजूद होते हैं. इसलिए सेहत का ध्यान रखने वाले लोग इससे किनारा करना चाहते हैं. अब इस परेशानी का उपाय आ गया है.

Strawberry Farming

किसान ने सूखे इलाके में की स्ट्रॉबेरी की खेती, हर महीने कमा रहे 2 लाख

04 फरवरी 2025

कृषि विभाग के सहयोग से पहले इन लोगों ने मिट्टी का टेस्ट करवाया तो पाया कि यहां की मिट्टी भुरभुरी है और जानकारों के अनुसार इसमें स्ट्रॉबेरी की खेती हो सकती है. इन दोनों ने स्ट्रॉबेरी के 1400 पेड़ लगाए और फिर देखते-देखते पेड़ बड़ा होता गया.

Farming in winters: ...तो इन फसलों को हो सकता है नुकसान

03 फरवरी 2025

इस साल समय से पहले तापमान बढ़ने लगा है. समय से पहले ठंड कम होने से फसलों को नुकसान पहुंचता है. आइए जानते हैं कि समय से पहले गर्मी आने से किन फसलों को नुकसान हो सकता है.

mushroom cultivation

12/24 के कमरे से शुरू की मशरूम की खेती, पहले ही साल कमाया डबल मुनाफा

31 जनवरी 2025

हरियाणा के करनाल के चोरापूरा गांव के रहने वाले प्रगतिशील किसान मुनीश ने 4 साल पहले 12/24 के घर के एक कमरे से मशरूम की खेती की शुरुआत की. आज वो 2 केनाल में 3 शेड बनाकर तीन महीने की मशरूम की खेती से 4 लाख रुपये का मुनाफा कमा रहा है यानी तीन शेड की लागत 2 लाख और मुनाफा डबल. मुनीश अन्य किसानों को अच्छे मुनाफे के लिए अलग हटकर खेती करने की सलाह दे रहे हैं. मुनीश का कहना है कि पहले साल लागत से दोगुना मुनाफे की गारंटी है और इसके बाद तगड़ा मुनाफा होगा.

Strawberry Farming

सूखी जमीन पर किसान ने उगा दी स्ट्रॉबेरी की फसल, महीने में दो लाख तक आमदनी!

29 जनवरी 2025

पिछले साल सितंबर से अक्टूबर के महीने में रघुनाथ ने आधा एकड़ ज़मीन पर प्रयोगात्मक आधार पर स्ट्रॉबेरी के पौधे लगाए थे. प्रयोग के सफल होने के बाद इस साल डेढ़ एकड़ ज़मीन पर स्ट्रॉबेरी के पौधे लगाए गए हैं.

Hydroponics technology

बिना मिट्टी और कम पानी में खेती, कृषि वैज्ञानिकों ने किया नीदरलैंड तकनीक का सफल प्रयोग

23 जनवरी 2025

कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक यशवंत जगदाले ने बात करते हुए कहा कि एयरोपोनिक और हाइड्रोपोनिक तकनीक यानी जिसमें फसल का जमीन से कोई संबंध नहीं होता है. इसका सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह है कि मिट्टी से होने वाली बीमारियाँ मिट्टी के संपर्क में नहीं आती हैं, इसलिए फसलों में रोग होने की संभावना नहीं रहती है.

Farmer grows plums like Kashmir on barren land

किसान ने बंजर जमीन पर उगा दिए कश्मीर जैसे बेर, एक साल में 15 लाख की कमाई

16 जनवरी 2025

अर्धपुर तहसील स्थित चैनपुर गांव के फिरोज खान पठान ने 8वीं कक्षा तक पढ़ाई की इसके बाद पढ़ाई छोड़कर फिरोज ने खेती करने का फैसला लिया. उनके पास कुल 18 एकड़ जमीन है. शुरुआत में अन्य फसलें उगाई थीं लेकिन उनसे आय अपेक्षा के अनुरूप नहीं थी इसलिए फिरोज पठान ने खेत में फलों की खेती करने का फैसला किया.

Frosting Effect on Potato

आलू की फसल को बर्बाद कर सकता है पाला, बचाने के लिए करें ये उपाय

09 जनवरी 2025

कई फसल ज्यादा ठंड नहीं सहन कर पाती हैं और खराब होने लगती हैं. सबसे ज्यादा नुकसान आलू की फसल को होता है. ठंड लगने की वजह से आलू को झुलसा रोग लग जाता है, जिससे पूरी की पूरी फसल चौपट हो जाती है.

फूलों की खेती से लाखों कमा रहा किसान

कम खर्च और ज्यादा आय... धान-गेहूं छोड़ फूलों की खेती से लाखों कमा रहा ये किसान

08 जनवरी 2025

किसान ने बताया कि वे पिछले करीब 5 सालों से फूलों की खेती कर रहे हैं, ये खेती उन्हें कम लागत में ज्यादा मुनाफा दे रही है, इसके साथ-साथ फूलों की खेती नकदी वाली फसल है. हर रोज या फिर सप्ताह में 8 से 10 हजार रुपए मिल जाते हैं.

PM Kisan का लाभ लेने के लिए 31 दिसंबर से पहले करें ये काम, नहीं तो अटक सकता है पैसा

25 दिसंबर 2024

अगर आप पीएम किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, नहीं तो आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे. दरअसल, पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री जरूर करना होगा. 

सरसों की फसल के लिए बेहद खतरनाक हैं ये कीट, बचाव के लिए इन टिप्स को अपनाएं किसान

23 दिसंबर 2024

इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में सरसों की फसल पर कीट लगने का खतरा होता है, जिससे पूरी फसल चौपट हो सकती है. कृषि एक्सपर्ट्स ने सरसों की फसल को कीट से बचाने के लिए वैज्ञानिक तरीके बताए हैं. आइए जानते हैं कि सरसों की फसल में लगने वाले कीटों की पहचान और रोकथाम कैसे की जा सकती है.

सर्दियों में शमी पौधे को हरा-भरा रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स, ध्यान रखें ये बात

21 दिसंबर 2024

सर्दियों में अपने शमी पौधे को हरा-भरा और स्वस्थ रखने के लिए कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं. अपनी नियमित देखभाल से यह पौधा आपके घर को प्राकृतिक सौंदर्य प्रदान करता रहेगा.

ऑर्गेनिक खेती करते समय इन बातों का रखें ध्यान, कम खर्च में कमाएं तगड़ा मुनाफा

18 दिसंबर 2024

आज के समय में ऑर्गेनिक फार्मिंग यानी जैविक खेती खूब की जा रही है, क्योंकि इसमें केमिकल युक्त फर्टिलाइजर का इस्तेमाल नहीं होता और जैविक खेती के उत्पादों का प्रयोग करने से शरीर भी स्वस्थ रहता है. इसलिए सरकार भी जैविक खेती को काफी बढ़ावा दे रही है. आइए जानते हैं जैविक खेती से जुड़ी कुछ जरूरी बातें.

सिर्फ 50 पेड़ 15 साल में बना देंगे करोड़पति, जान लीजिए कैसे शुरू करें खेती

18 दिसंबर 2024

अगर आपको खेती-किसानी का शौक है तो आप सागवान, चंदन और महोगनी के पौधे लगाकर 15 साल में करोड़पति बन सकते हैं. आज के समय में इस पेड़ की लकड़ी काफी महंगी होती है.

(सांकेतिक तस्वीर)

किसानों के लिए खुशखबरी! महज ₹5 में मिलेगा स्थायी कृषि पंप कनेक्शन

18 दिसंबर 2024

किसानों के लिए नए कनेक्शन का फॉर्म भरने का काम भी कंपनी का मैदानी अमला करेगा. वहीं, सुरक्षा निधि के तौर पर 1200 रुपये प्रति हॉर्स पॉवर उपभोक्ता के पहली बार के बिल में जोड़ी जाएगी. 

चने की फसल को नुकसान पहुंचा सकते हैं खरपतवार, बचाव के लिए तुरंत ये उपाय करें किसान

17 दिसंबर 2024

इन दिनों कई किसानों ने अपने खेतों में चने की फसल की बुवाई की है. हालांकि, दिसंबर के महीने में चने की फसल में खरपतवार के बढ़ने का खतरा होता है. इसलिए कृषि एक्सपर्ट्स ने खरपतवार नियंत्रण के तरीके बताएं हैं.

सर्दियों के मौसम में करें मेथी की खेती, यहां से खरीदें बीज और पाएं मुफ्त इनाम

16 दिसंबर 2024

राष्ट्रीय बीज निगम किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन मेथी की उन्नत किस्म पूसा अर्ली बंचिंग बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. आइए जानते है इसका पूरा प्रोसेस.

Gardening के लिए फॉलो करें ये छोटे-छोटे टिप्स, फूल-फल-सब्जियों से लद जाएंगे पेड़-पौधे

16 दिसंबर 2024

किचन गार्डनिंग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स, जिनकी मदद से आपके पौधे फल और सब्जियों से भर जाएंगे. आइए जानते हैं कैसे.

शीतलहर किन पौधों के लिए है नुकसानदायक और किसके लिए फायदेमंद? यहां जानें

16 दिसंबर 2024

शीतलहर का फसलों पर अलग-अलग तरह का प्रभाव पड़ता है. कुछ फसलों के लिए शीतलहर फायदेमंद है तो वहीं कुछ के लिए नुकसानदायक. आइए जानते हैं कि शीतलहर का फसलों पर क्या असर पड़ता है और इससे बचाव के लिए क्या करना चाहिए.

गुलाब के पौधे में जल्दी उगाने हैं फूल तो अपनाएं ये आसान टिप्स, फूलों से भर जाएगा प्लांट

13 दिसंबर 2024

सर्दी के मौसम में गुलाब सबसे ज्यादा खिलते हैं, लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान ना रखा जाए तो गुलाब का पौधा बड़ा तो होगा, पर उसमें फूल नहीं खिलेंगे. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स, जिनकी मदद से आप गुलाब के पौधे में जल्दी फूल खिल सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

Advertisement
Advertisement