scorecardresearch
 
Advertisement
खेती किसानी

Animal Winter Care: सर्दियों में बीमार नहीं पड़ेंगी गाय-भैंस, ठंड से बचाव के लिए फॉलो करें एनिमल एक्सपर्ट के टिप्स

सर्दियों में ऐसे करें देखभाल
  • 1/9

सर्दियों के मौसम में गाय-भैंस जैसे दुधारू पशुओं को काफी देखभाल की जरूरत होती है. सर्द हवाएं चलने के साथ ही गलन महसूस होने लगती है. रात और सुबह के वक्त ओंस की बूंदें भी गिरने लगती हैं. कई-कई दिन तक तो धूप भी नहीं निकलती है.

 एनिमल एक्सपर्ट के टिप्स करें फॉलो
  • 2/9

कुछ मौसमी बीमारियां तो पशुओं के लिए जानलेवा भी साबित होती हैं. पशुओं का दूध भी कम हो जाता है. इस मौसम में पशुओं की देखभाल के लिए एनिमल एक्सपर्ट ने टिप्स बताएं हैं.

पशुओं को रहने के लिए सही टेंट या शेड का करें इंतजाम
  • 3/9

दो महीने कड़ाके की सर्दी पड़ती है, इस मौसम में पशुओं को रहने के लिए सही से टेंट या शेड का इंतजाम करें. 

Advertisement
पशुओं को समय-समय पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं
  • 4/9

पशुओं को बाहरी कीड़ों से बचाने के लिए समय-समय पर दवाई का छिड़काव कराएं. पशुओं को समय-समय पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

शेड में करें पुआल का उपयोग
  • 5/9

सर्दियों के ठंडे तापमान से बचाने के लिए जानवरों को हवा और बारिश से बचाने के लिए सुरक्षित, साफ और सूखा शेड बनाएं. शेड में पुआल का उपयोग करें ताकि जानवरों को गर्म और आरामदायक महसूस हो.

उच्च गुणवत्ता वाला चारा और दाना करें शामिल
  • 6/9

सर्दियों में जानवरों के आहार में उच्च गुणवत्ता वाला चारा और दाना शामिल करें. हरी पत्तियां और गाजर जैसे सब्जियां भी उनके आहार में शामिल कर सकते हैं, जो उन्हें आवश्यक विटामिन और मिनरल्स प्रदान करेंगे.

जानवरों को ताजे और गुनगुना पानी पीने को दें
  • 7/9

ठंडे मौसम में पानी जल्दी जम जाता है, इसलिए सुनिश्चित करें कि जानवरों को ताजे और गुनगुना पानी पीने को दें. इससे पाचन तंत्र सही रहेगा और दुधारू क्षमता में वृद्धि होगी.

पशु चिकित्सक से नियमित स्वास्थ्य जांच करवाएं
  • 8/9

पशु चिकित्सक से नियमित स्वास्थ्य जांच करवाएं और टीकाकरण शेड्यूल को फॉलो करें. अगर किसी जानवर में कोई बीमारी के लक्षण दिखे, तो तुरंत उसका इलाज करवाएं.

सर्दियों में इन टिप्स को करें फॉलो
  • 9/9

इन विशेषज्ञ उपायों का पालन करके आप अपने गाय-भैंस को सर्दियों में स्वस्थ और खुश रख सकते हैं, जिससे उनकी उत्पादकता भी बढ़ेगी और उनका जीवन भी सुधार सकेगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement