scorecardresearch
 
Advertisement
खेती किसानी

अपने घर में रखे Lucky Bamboo प्लांट की ऐसे करें देखभाल, नहीं खराब होगा पौधा

Lucky Bamboo को खराब होने से बचाने के लिए अपनाएं ये तरीका
  • 1/6

अकसर लोग अपने घर में Lucky Bamboo रखते हैं, इन्हें हरा-भरा रखने और खराब होने से बचाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है.

 5 से 7 दिन पर बदलते रहे पानी
  • 2/6

लकी बैम्बू के पौधे के पानी को हर 5 से 7 दिन में बदलते रहें और इसके साथ ही प्लांट को भी ताजे पानी से साफ करें. लकी बैम्बू को फिल्टर का पानी, बारिश का पानी या बोतलबंद पानी दें. नल के पानी में क्लोरीन या फ्लोराइड होने से पौधा खराब हो सकता है.
 

पौधे को हल्की इनडायरेक्ट सनलाइट में रखें
  • 3/6

लकी बैम्बू के पौधे को हल्की इनडायरेक्ट सनलाइट में रखें. अगर आपने इसे घर के अंदर लगा रखा है तो सप्ताह में 1 दिन जरूर धूप में रखें.

Advertisement
साफ-सफाई का रखें ध्यान
  • 4/6

लकी बैम्बू के पौधे को हमेशा कांच के कंटेनर में रखें और इन्हें समय-समय पर साफ करते रहें. अगर पौधे को सपोर्ट के लिए चिकने पत्थर डाल रखेंगे तो उन्हें भी हर 8-10 दिन पर साफ करते रहें.

खाद
  • 5/6

लकी बैम्बू के पौधे को खाद या फर्टिलाइजर की जरूरत नहीं होती हैं, बस आप इसे साफ जगह पर रखें.
 

फेंगशुई और वास्तुशास्त्र में काफी महत्वपूर्ण है यो पौधा
  • 6/6

लकी बैम्बू का पौधा, एक लोकप्रिय सजावटी पौधा है जिसका संबंध विशेष रूप से फेंगशुई और वास्तुशास्त्र से है. ऐसा माना जाता है कि यह पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बनाए रखने में सहायक होता है. लकी बैम्बू असल में बंबू यानी बांस की प्रजाति का नहीं होता, बल्कि यह Dracaena sanderiana नामक पौधा होता है. इसे अक्सर पानी में रखा जाता है और कांच के बर्तन में सजाया जाता है. इसके तरल में छोटे सफेद जड़ें निकलती हैं जो पानी में रहते हुए भी आसानी से बढ़ती हैं. यह पौधा बहुत अधिक रोशनी की जरूरत नहीं होती, बल्कि मध्यम से कम रोशनी में भी बढ़ सकता है.
 

Advertisement
Advertisement