scorecardresearch
 

UP: किसान की पहल ने बदली पूरे जिले की किस्मत, केले की खेती से आज लाखों का हो रहा मुनाफा

Banana farming: बाराबंकी जिले में केले की खेती से किसान लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. जिले में इस खेती की शुरुआत प्रगतिशील किसान राम सरन ने की थी. इसके लिए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा पदमश्री का अवार्ड भी मिल चुका है.

Advertisement
X
केले की खेती से किसान कमा रहे लाखों का मुनाफा
केले की खेती से किसान कमा रहे लाखों का मुनाफा

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में केले की खेती का बड़ा हब है. यहां 600 हेक्टयर भूमि में केले की खेती होती है. लगभग तीन हजार किसान इस खेती से जुड़कर लाखों रुपये का लाभ कमा रहे है. जिले में इस खेती की शुरुआत प्रगतिशील किसान राम सरन ने की थी. आज रामसरन से प्रेरणा लेकर जिला समेत पूरे प्रदेश के हजारों किसान केले की खेती कर रहे हैं. रामसरन के उन्नत खेती की वजह से इन्हें राष्ट्रपति द्वारा पदमश्री का अवार्ड भी मिल चुका है. जिससे बाराबंकी जिले का नाम भी रोशन हुआ.

Advertisement

यूपी  में प्रगतिशील किसान ने शुरू की केले की खेती..
उत्तर भारत में केले की खेती की पहली शुरुआत बाराबंकी जिले से हुई है. दौलतपुर गांव के पदमश्री किसान रामसरन जिले में सैकड़ों एकड़ जमीन में केले की खेती कर रहे है. इस बार केले की अच्छी पैदावार हुई है. 

रामसरन ने बताया कि हमने परंपरागत खेती को छोड़ कर वर्ष 1988 में सबसे पहले यूपी में केले की खेती की शुरुआत की थी. जिसमें पहली बार में ही काफी अच्छा मुनाफा हुआ. जिसे देखकर आसपास के किसानों ने भी केले की खेती की शुरुआत की. आज हजारों हेक्टयर में किसान हमसे इस खेती की जानकारी लेकर मुनाफा कमा रहे है.

कब लगती है केले की फसल
केले की खेती लगाने का सही समय जून-जुलाई का महीना रहता है. एक एकड़ में लगभग सवा लाख रुपये खर्च आता है.  और मुनाफा करीब ढाई से तीन लाख के बीच में होता है. ये फसल 14 महीने में तैयार हो जाती है. ज़्यादातर व्यापारी खेतों पर आकर केला खरीद लेते हैं और अगर किसान मंडी में जाता है तो तब भी अच्छा मुनाफा होता है. किसान राम सरन ने बताया कि जितनी बड़ी खेती होती है उतना ही अच्छा मुनाफा होता है.

केला पहले होता था सिर्फ दक्षिण भारत में
केला पहले भारत में सिर्फ तमिलनाडु राज्य के कुछ हिस्सों में पैदा किया जाता. यूपी में केले की खेती नहीं होती थी. रामसरन ने इसकी शुरुआत की तो मुनाफा देख कर आज सैकड़ों किसानों पूरे यूपी में केले की खेती कर रहे हैं. जिले के जैदपुर, सिद्धौर बनिकोडर समेत कई इलाकों में बड़े हिस्से में केले की खेती हो रही है. 

किसानों को हुआ केले की खेती में लाभ
केले की रकम में मुनाफा देख किसान प्रमोद कहते हैं हमने राम सरन को देख कर परंपरागत खेती छोड़ केले की खेती की शुरुआत की तो आज लाखो रुपये कमा रहे हैं. हमने इस बार एक एकड़ केले की फसल लगाई है. जिसमें एक से सवा लाख रुपये के आसपास लागत आई है. हमें लगभग 2 से ढाई लाख के बीच मुनाफा हो जाएगा. सबसे अच्छी बात ये है कि व्यापारी यहां आकर केला खरीद लेता है. वैसे इसका बाजार लखनऊ, दिल्ली, हरियाणा समेत कई जगह है. 

Advertisement

बाराबंकी के जिला उद्यान निरीक्षक गणेश मिश्रा ने बताया कि केले की खेती में शुद्ध लाभ होता है.  ये जिले में 600 हेक्टेयर भूमि पर होती है और लगभग 3 हजार किसान खेती करता है. इसमें टिशू कल्चर पौधे लगाए जाते है और एक एकड़ में लगभग 1200 केले के पौधे लगते है. केले की खेती में रोपाई जून और जुलाई में होती है. एक लाख से सवा लाख रुपये लागत आती है. अगर औसत धार 30 किलो आती है तो अच्छी फसल मानी जाती है. ये एक एकड़ फसल लगभग 4 लाख रुपये तक बाजार में बिक जाती है. जिसमे किसान को लगभग ढाई से तीन लाख रुपये तक मुनाफा हो जाता है.

Advertisement
Advertisement