सरकार समय-समय पर किसानों के फायदे के लिए कई तरह की स्कीम चलाती है. इसके साथ ही कई फसलों पर किसानों को खेती के लिए सब्सिडी भी देती है. बिहार सरकार किसानों के लिए पपीता विकास योजना के तहत बागवानी कार्यक्रम चला रही है. बिहार कृषि विभाग ने इसकी जानकारी दी है. आधिकारिक पोस्ट के मुताबिक, बिहार सरकार राज्य में पपीते की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 75 फीसदी सब्सिडी देगी. तो चलिए जानते हैं कैसे ले सकते हैं फायदा.
कितनी मिलेगी सब्सिडी?
बिहार कृषि विभाग की ओर से आधिकारिक X अकाउंट पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार किसानों को पपीते की खेती के लिए 75 फीसदी सब्सिडी दे रही है. इसके तहत किसानों को पपीते के पौधे लगाने पर प्रति इकाई लागत का 60,000 रुपये का 75 फीसदी यानी 45,000 रुपये मिलेंगे. ये राशि सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी.
पपीते की खेती पर सब्सिडी के लिए ऐसे करें आवेदन
यहां मिलेगी योजना की पूरी डिटेल