परंपरागत खेती-किसानी में अधिक लाभ ना होते देख किसान अब नई फसलों की तरफ रूख करने लगे हैं. इनमें से कुछ फसलें विदेशी प्रजाति की भी हैं. रिस्क लेने पर किसानों को बेहतर मुनाफा भी मिल रहा है. बिहार के कैमूर के रहने वाले किसान मुन्ना सिंह पिछले तीन सालों से ताइवानी तरबूज और खरबूज की खेती कर रहे हैं. वह इस फसल महज कुछ ही महीनों में 60 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा रहे हैं.
चार महीने में 50 से 60 लाख रुपये का मुनाफा
आज तक के सहयोगी किसान तक की रिपोर्ट के मुताबिक, कैमूर जिले के डारीडीह के मुन्ना सिंह 20 एकड़ में ताइवान के तरबूज एवं खरबूजा की खेती कर रहे हैं. मुन्ना सिंह के मुताबिक, वह सिर्फ तीन से चार महीने में 50 से 60 लाख रुपये तक का मुनाफा हासिल कर लेते हैं.
एक एकड़ की खेती में 1 लाख रुपये का खर्च
मुन्ना सिंह बताते हैं कि ताइवानी तरबूज और खरबूजा की खेती करना काफी मुनाफे वाला होता है. एक एकड़ में इसकी खेती में करीब 1 लाख रुपये तक का खर्च आता है. इससे 3 से 4 लाख रुपये तक का मुनाफा हासिल हो जाता है. बाजार में इन फलों की कीमत 30 रुपये से लेकर 70 रुपये तक है. इसके अलावा उन्होंने इसी खेती के माध्यम से 40 लोगों के आसपास लोगों को रोजगार दे रखा है. इनमें से 5 से 6 लोग साल भर उनके यहां एक निश्चित सैलरी पर काम करते हैं. वहीं, बाकी को वह प्रतिदिन के हिसाब से 200 से लेकर 300 रुपये देते हैं.
ताइवानी तरबूज-खरबूजा स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद
ताइवानी तरबूज-खरबूजा में काफी पोषक तत्व पाए जाते हैं. यह स्वाद में बहुत मीठा होता है. इसके सेवन से प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है. पाचन में सुधार, रक्तचाप कम करता है. साथ ही त्वचा का स्वास्थ्य अच्छा बनाता है. इसके साथ ही कई अन्य लाभ भी हैं.