scorecardresearch
 

पंजाब: बारिश के पानी से कपास की फसल बर्बाद, कीटों ने बढ़ाई किसानों की टेंशन

Cotton Crop Destroyed: जिन खेतों से बरसात का पानी नहीं निकल पाता और ऊपर से धूप निकल जाती है तो कपास की फसल (Cotton Crop) तुरंत सूख जाती है. क्योंकि, कपास की खेती को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है.

Advertisement
X
Cotton Crop Destroyed
Cotton Crop Destroyed

पंजाब के बठिंडा में भारी बारिश के कारण नरमा और कपास की फसल को काफी नुकसान हुआ है. दरअसल, मॉनसून की बारिश के समय कपास की फसल (Cotton Crop) में जल प्रबंधन बहुत जरूरी है, वरना फसल खराब हो जाती है. बठिंडा में भारी बारिश के कारण कपास की फसल (Cotton Crop) में जहां भी पानी रुका और फिर धूप लगी तो फसल बर्बाद हो गई है. जिसकी वजह से बठिंडा में कई किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक कपास के जिन खेतों से बरसात का पानी नहीं निकल पाता और ऊपर से धूप निकल जाती है तो नरमा कपास की फसल तुरंत सूख जाती है. क्योंकि, कपास की खेती को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है.

cotton crop destroyed

पंजाब में मालवा कपास की फसल के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. लेकिन बरसात के पानी से नुकसान के बाद अब चिंटी और सुंडी जैसे कीटों का हमला फसल को बर्बाद और कपास उत्पादक किसानों को परेशान कर रहा है. वहीं, खेतीबाड़ी अधिकारी इसे मामूली हमला करार दे रहे हैं. 

उनका कहा है कि अभी हमला पूरी तरह से कंट्रोल में है. अगर कहीं ज्यादा दिखाई दे तो किसान खेतीबाड़ी अधिकारियों से संपर्क करें. बता दें कि कपास की फसल के लिए बारिश के बाद पानी की निकासी जरूर करनी चाहिए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement