धनबाद के जगजीवन नगर में रहने वाले संजय कुमार मरांडी एक ऐसी शख्सियत हैं जो पर्यावरण के प्रति इतना जागरूक हैं कि उन्होंने अपने घर की छत को ही गार्डन बना डाला. संजय कुमार मारंडी खराब चीजों को इस्तेमाल कर गार्डन की सुंदरता को बढ़ा रहें हैं. संजय कुमार टूटी हुई बोतलें, खराब टायर, टूटे हुए पाइप, घर के टूटे हुए बर्तन, खराब बोतल, सरसों के तेल की बोतल, टूटा हुआ मिट्टी का बर्तन जैसी चीजों का इस्तेमाल करके एक गार्डन को खूबसूरत आकार देने में जुटे हैं.
गार्डन में टमाटर, बैंगन ,मकई जैसी कई सब्जियां
उन्होंने अपने गार्डन में टमाटर, बैंगन ,मकई, करेला, गाजर, भिंडी और भी कई तरह की सब्जियां उगा रखी हैं. साथ ही कई तरह के फूलों का पेड़ भी लगा रखा है. वो, उसके साथ-साथ मुर्गी पालन भी कर रहे हैं ताकि ताजा अंडा और ताजा सब्जियों का सेवन कर घर के लोग स्वस्थ रह सकें. संजय पेशे से राजनीति से जुड़े हुए हैं. राजनीति में व्यस्त रहने के बावजूद पर्यावरण के प्रति उनका लगाव तारीफ के काबिल है.
वृक्ष, पेड़-पौधे की हिफाजत करना जरूरी!
उन्होंने कहा कि अगर आप बागवानी करते हैं तो इसके कई फायदे हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो वृक्ष, पेड़-पौधे की हिफाजत करें और अपने घरों में इसे लगाएं ताकि आपको शुद्ध हवा मिल सके. इसी के साथ आप शुद्ध ताजा सब्जियों का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं. इनका कहना है कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि पर्यावरण की हिफाजत करें ताकि हमारा धनबाद, हमारा देश और पूरा विश्व प्रदूषण मुक्त रहे.
15 वर्षों से घर में है हरियाली
संजय कुमार मरांडी ने पिछले 15 वर्षों से अपने घर को हराभरा करा हुआ है. करीब 2000 स्क्वायर फीट में फैले उनके पुरे मकान में जहां भी जाएगी, आपको हरियाली ही नजर आएगी. पूरे घर को सैकड़ों प्रकार के पेड़-पौधे,अनेकों प्रकार के फूल देखने को मिल जाएंगे. इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने में पेड़ पौधों की भूमिका अहम है. ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर अपने घर आसपास में बागवानी करके काफी हद तक प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकता है.