scorecardresearch
 

इस पौधे के फूल-पत्तियों और तने से बनाई जाती हैं दवाएं, खेती कर कमाएं लाखों का मुनाफा

गुलखैरा के फूल-पत्तियों और तने का इस्तेमाल मर्दाना ताकत प्रदान करने वाली दवाओं में किया जाता है. इसके अलावा बुखार, खांसी तथा अनेक रोगों के खिलाफ इस फूल से बनी औषधियां काफी फायदेमंद साबित होती हैं.

Advertisement
X
Gulkhaira farming
Gulkhaira farming

पारंपरिक फसलों की खेती में लगातार हो रहे नुकसान को देखते हुए किसान अब नई और मुनाफे वाली फसलों की तरफ तेजी से रूख कर रहे हैं. किसानों के बीच औषधीय फसलों की खेती को लेकर भी दिलचस्पी बढ़ी है. देश में बड़ी संख्या में किसान गुलखैरा की खेती से मुनाफा कमा रहे हैं. बता दें कि गुलखैरा के पौधे के फूल, पत्ती, तना और बीज सब कुछ बाजार में अच्छी कीमतों पर बिकते हैं. 

Advertisement

अपने चटक रंग के चलते प्रसिद्ध है ये फूल

गुलखैरा का फूल  दिखने में बेहद सुंदर होता है. इसके पौधे तने पर खिलते हैं और साथ ही एक पौधे पर लगभग एक दर्जन तक फूल प्राप्त होते हैं. इसके फूल चटक रंग और आकर्षक होने के कारण बेहद प्रसिद्ध हैं.

दवाओं में इस्तेमाल होते हैं इसके फूल-पत्ती और तने 

गुलखैरा के फूल-पत्तियों और तने का इस्तेमाल मर्दाना ताकत प्रदान करने वाली दवाओं में किया जाता है. इसके अलावा बुखार, खांसी तथा अनेक रोगों के खिलाफ इस फूल से बनी औषधियों काफी फायदेमंद साबित होती है. इसके फूल बाजार में  दस हजार रुपये कुंतल तक में बिक जाते हैं. एक एकड़ 15 कुतंल तक गुलखैरा के फूल निकलते हैं. इससे आप आराम से डेढ़ लाख रुपये तक का मुनाफा हासिल कर सकते हैं. वहीं, इसके बीज, पत्ते और तने को बेचकर भी आपको अतिरिक्त मुनाफा मिल जाता है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में ठीक पैमाने पर होती है इसकी खेती

गुलखैरा के फूल, पत्तियों और तने का इस्तेमाल यूनानी दवाओं को भी बनाने में किया जाता है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों में इस पौधे की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. धीरे-धीरे भारत में भी इसकी खेती शुरू हो गई है.  उत्तर प्रदेश के कन्नौज और हरदोई इलाके में इस औषधीय पौधे की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. 
 

 

Advertisement
Advertisement