scorecardresearch
 

Plant Care Tips: सर्दियों में शमी पौधे को हरा-भरा रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स, ध्यान रखें ये बात

सर्दियों में अपने शमी पौधे को हरा-भरा और स्वस्थ रखने के लिए कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं. अपनी नियमित देखभाल से यह पौधा आपके घर को प्राकृतिक सौंदर्य प्रदान करता रहेगा.

Advertisement
X
SHAMI PLANT CARE TIPS
SHAMI PLANT CARE TIPS

शमी का पौधा अपने धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व के लिए जाना जाता है. सर्दियों के दौरान इसे हरा-भरा रखना एक चुनौती हो सकता है, लेकिन कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप इसे स्वस्थ बनाए रख सकते हैं. 

Advertisement

1. प्रकाश का ध्यान रखें
शमी के पौधे को उचित सूर्य प्रकाश की आवश्यकता होती है. सर्दियों में दिन के समय कम रोशनी मिलती है, इसलिए इसे ऐसी जगह पर रखें जहां पर्याप्त प्राकृतिक प्रकाश पहुंच सके. अगर बाहर सम्भव नहीं है, तो आर्टिफिशियल लाइट की व्यवस्था करें.

2. पानी का सही मात्रा में उपयोग
सर्दियों में पौधे को अधिक पानी देना हानिकारक हो सकता है. जब मिट्टी की ऊपरी सतह सूखी दिखे, तभी पानी दें. अत्यधिक पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं.

3. नमी बनाए रखें
शमी के पौधे को हल्की नमी पसंद होती है. आप पौधे की मिट्टी को बिल्कुल सूखने न दें. उसकी मिट्टी को हमेशा गीली रखें.

4. खाद डालें
सर्दियों में शमी के पौधे की वृद्धि धीमी हो जाती है, इसलिए इसे हल्की जैविक खाद महीने में एक बार दें. अधिक खाद पौधे के लिए नुकसानदायक हो सकती है. आप चाहें तो घर में सब्जियों और फलों का खाद बनाकर डाल सकते हैं. 

Advertisement

5. सर्द हवाओं से बचाएं
सर्दियों में ठंडी हवाओं से पौधे को काफी नुकसान होता है, हो सके तो आप इसके ऊपर एक शेड डाल सकते हैं, या तो इस पौधे के चारों तरफ एक मोटा कपड़ा बांध दें.

कैसे लगाएं शमी का पौधा
शमी का पौधा लगाने के लिए मिट्टी में कोको पीट मिलाकर तैयार कर लें. इससे बीज में फंगस का खतरा नहीं रहेगा. कोको पीट मिट्टी में जंगली घास नहीं उगने देता है. इसके साथ ही पौधे की अच्छी ग्रोथ होती है.

कब लगाएं शमी का पौधा
शमी का पौधा आप किसी भी सीजन में लगा सकते हैं. लेकिन इसे  लगाने का सबसे अच्छा समय मार्च या अप्रैल का होता है. गर्मी में यह पौधा आसानी से  लग जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement