
कोरोना और उसके बाद लगातार हुई भारी बारिश के चलते जनपद गाजीपुर में छोटे किसान थोड़े परेशान हैं. दरअसल, खेतों में उड़द और मूंग की खड़ी फसल को किसान तोड़ भी नहीं पाए थे कि लगातार 5 से 6 दिन हुई भारी वर्षा से खेतों में जल जमाव हो गया. जिससे फसल में कीड़े लग गए, खड़ी फसल बर्बाद होने से अन्नदाता परेशान हैं. वहीं, धान की रोपनी कर चुके किसान इसी बरसात को फायदेमंद भी मान रहे हैं.
लेकिन ये भी तय है कि मूंग और उड़द की फसलों को भारी बारिश की वजह से नुकसान पहुंचा है. गाजीपुर के करंडा क्षेत्र में किसान श्रीराम ने बताया कि बारिश से हम किसानों की फसल बर्बाद हो गई, श्रीराम मध्यम वर्गीय किसान है, उन्होंने अपने खेतों में उड़द और मूंग की खेती की थी, लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया है जिसे लेकर वो काफी चिंतित नजर आ रहे हैं.
वहीं, दूसरे किसान चंद्रदेव ने भी यही बात बताई कि मूंग और उड़द की खेतों में काफी मात्रा में पानी भर गया है जिसके कारण वो अपनी फसलों को तोड़ नहीं पाए थे, अब बारिश की वजह से फसलों को कीड़े मकोड़े नष्ट कर देंगे. आपको बता दें कि उड़द और मूंग की फसलों को नुकसान तो हुआ ही है. लेकिन, किसानों ने यह भी बताया है कि यह बारिश कहीं न कहीं धान की खेती के लिए अच्छी साबित हुई है.
क्योंकि ये समय धान की रोपनी का चल रहा है और धान की अच्छी फसल के लिए पानी की आवश्यकता होती है, तो उन किसानों के लिए ये बारिश अच्छी मानी जाएगी जिन्होंने धान की रोपनी कर दी है. कुल मिलाकर बीते दिनों हफ्ते भर हुई बारिश से कहीं किसान निराश है तो कहीं आशान्वित भी हैं.