scorecardresearch
 

मशरूम की खेती पर 10 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है सरकार, ऐसे करें आवेदन

किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए बिहार सरकार भी मशरूम की खेती को बढ़ावा दे रही है. कम लागत और कम जगह में मशरूम की खेती से बढ़िया मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे में बिहार सरकार मशरूम की खेती करने वाले किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी दे रही है.

Advertisement
X
Government subsidy
Government subsidy

भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहां एक बड़ा वर्ग खेती किसानी पर निर्भर है. इसके साथ ही आज के दौर में कई युवा अच्छी जॉब छोड़कर खेती-किसानी में अपना जीवन यापन कर रहे हैं. किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसके अलावा सरकार की तरफ से खेती-किसानी के लिए सब्सिडी भी दी जा रही है. इसी तरह बिहार सरकार की तरफ से मशरूम की खेती पर 50 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है. आइए जानते है कैसे ले सकते हैं लाभ.

Advertisement

लाख रुपये से शुरू कर सकते हैं बिजनेस
मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी दे रही है. इस बात की जानकारी बिहार कृषि विभाग ने एक्स पर पोस्ट कर दी है. बिहार कृषि विभाग के एक्स पोस्ट पर कहा गया है कि मशरूम की खेती से कम जगह में अधिक मुनाफा कमाने का मौका. अब उत्पादन इकाई की लागत पर 50% अनुदान पाएं और अपनी कमाई बढ़ाएं! 

किसानों को इतनी मिलेगी सब्सिडी
अगर कोई बिहार का किसान मशरूम की खेती के लिए सब्सिडी के लिए आवेदन करता है तो उसे सरकार की तरफ से मशरूम की खेती पर 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. जैसे कि अगर कोई किसान को मशरूम की खेती पर 20 लाख का खर्च आता है तो सरकार की तरफ से 50 फीसदी अनुदान दिया जाएगा. जिसका मतलब है कि किसानों को सिर्फ 10 लाख रुपये खर्च करने होंगे. सरकार का मकसद किसानों को खेती को लेकर प्रोत्साहित और आर्थिक रूप से मदद करना है. 

Advertisement

किसान ऐसे करें मशरूम की खेती
मशरूम की खेती के लिए  गेहूं या चावल के भूसे  का खाद बनाकर तैयार करें. इस खाद को बनाने में करीब एक महीने का समय लगता है. खाद तैयार होने के बाद आपको अपने कमरे में किसी सख्त जगह पर 6-8 इंच मोटी परत बिछाकर मशरूम के बीज लगाना है और उसे तैयार किए गए कंपोस्ट से ढक देना है .मशरूम की खेती खुले में नहीं होती, इसके लिए आपको शेड वाली जगह की जरूरत होगी.

किसान ऐसे कर सकते हैं आवेदन

  • राज्य सरकार की horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
  • यहां  मशरूम की खेती योजना पर क्लिक करें.
  • इसके बाद मशरूम पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
  • यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
  • इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें.

जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement