scorecardresearch
 

लहसुन की कीमतों में आया भारी उछाल, 480 रुपये किलो के ऊपर जा पहुंचा भाव

देश में लहसुन की कीमतों में भारी उछाल आया है. बाजार में लहसुन 480 रुपये किलो बिक रहा है, जिसकी वजह से लोगों के किचन से लहसुन बाहर हो गया है. वहीं फुटकर बाजार में 250 ग्राम लहसुन 120 रुपये में बिक रहा है.

Advertisement
X
लहसुन की कीमतों में भारी इजाफा
लहसुन की कीमतों में भारी इजाफा

देश में लहसुन की कीमतें आसमान छू रही हैं. बाजार में लहसुन 480 रुपये किलो बिक रहा है, जिसकी वजह से लोगों के किचन से लहसुन बाहर हो गया है. वहीं फुटकर बाजार में 250 ग्राम लहसुन 120 रुपये में बिक रहा है, जिसके कारण लोगों ने लहसुन खरीदना ही बंद कर दिया है. देश के अधिकतर राज्यों में लहसुन की कीमतों में भारी उछाल आया है. 
देश की राजधानी दिल्ली, यूपी, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में लहसुन के दाम में बड़ा उछाल देखने को मिला है. लहसुन की कीमतें 500 रुपये के पार हो गई हैं. 

लहसुन की कीमत मेे भारी इजाफा 
यूपी के बुंदेलखंड इलाके में लहसुन की कीमत बहुत ज्यादा है. हमीरपुर जिले में आज सुबह से ही लहसुन की बढ़ी कीमतों से उपभोक्ताओं में हाहाकार मचा हुआ है. फुटकर दुकानदार 120 रुपये पाव यानी 480 रूपये किलो लहसुन बेच रहे है, जिसके कारण सब्जी खरीदने आए ग्राहक बिना लहसुन खरीदे ही वापस चले जा रहे है. लहसुन की कीमतों का यही हाल बुंदेलखंड के सभी सातों जिलों महोबा, बांदा,चित्रकूट, जालौन, झांसी ,ललितपुर और हमीरपुर जिलों में है, जहां पर लहसुन की कीमतें आसमान छू रही है. 

सब्जी विक्रेता ने बताया लहसुन की कीमत में उछाल का कारण
हमीरपुर के एक सब्जी विक्रेता भैया लाल ने बताया की मौसम की मार का असर है, जिससे मांग के अनुरूप सप्लाई न आने से कीमतें बढ़ी है और थोक मंडी से ही लहसुन चार सौ के पार खरीदा जा रहा है. इसलिए फुटकर मंडी में लहसुन 480 रूपये किलो बेचना मजबूरी है.
वहीं एक खरीददार मुकेश कुमार ने बताया की आज सुबह, जब वो सब्जी खरीदने गए तो लहसुन 480 रूपये किलो बिक रहा था इसलिए वो बिना लहसुन खरीदे ही वापस लौट आए. थोक मंडी के आढ़ती बाबू ने बताया की पिछले महीने से ही लहसुन की कीमतें बढ़ना शुरू हो गई थी, जो अब अपने चरम पर है और अभी नया लहसुन आने तक इसकी कीमत घटने की कोई उम्मीद नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement