scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में किसानों की हालत चिंताजनक, खाद व्यवसायियों का कारोबार भी ठप, जानें मामला

महाराष्ट्र में किसानों की हालात चिंताजनक है. किसानों को कपास का सही भाव नहीं मिल रहा है. टमाटर और प्याज के रेट काफी गिर चुके हैं. फिलहाल, कई किसान अभी खेती करने से बच रहे हैं. इसके अलावा खेती में लगने वाले फर्टिलाइजर, दवाई और खेती के बीज भी महंगे हो गए हैं, जिसके चलते कुछ किसान खेती से किनारा कर रहे हैं.

Advertisement
X
Fertilisers
Fertilisers

खरीफ की फसलों की बुवाई की शुरुआत होने वाली है लेकिन किसान खाद की दुकानों से नदारद हैं. फिलहाल, खाद का कारोबार करने वाले व्यवसायियों का कारोबार ठप हो गया है. बेमौसम बरसात के चलते किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी. जिसकी वजह से किसान  खाद की दुकानों से फर्टिलाइजर, बीज और दवाई कम लेकर जा रहे हैं.

Advertisement

आर्थिक संकट के चलते अगली फसल लगाने से बच रहे हैं किसान

व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष जगरनाथ काले ने बताया कि अभी तक कई ऐसे किसान हैं जिन्होंने अपनी कपास की फसल नहीं बेची है. बाजार में कपास के भाव बहुत कम हैं. कई ऐसे भी किसान हैं जिनके पास खरीफ की बुवाई के लिए पैसा नहीं है. इसके चलते वह खाद दुकानों पर फर्टिलाइजर और दवाइयां लेने नहीं आ रहे हैं.

फर्टिलाइजर, दवाई और बीज भी हुए महंगे

पिछले कुछ महीने से प्रदेश में किसानों की हालत चिंताजनक है. किसानों को कपास का भाव नहीं मिल रहा है. टमाटर और प्याज के रेट काफी गिर चुके हैं. फिलहाल, कई किसान अभी खेती करने से बच रहे हैं. इसके अलावा खेती में लगने वाले फर्टिलाइजर, दवाई और खेती के बीज भी महंगे हो गए हैं, जिसके चलते कुछ किसान खेती से किनारा कर रहे हैं.

Advertisement

किसानों के साथ खाद के दुकानदारों को भी झेलना पड़ रहा है नुकसान

जाधव मंडी में बीज और फर्टिलाइजर सप्लाई करने वाले दुकानदार अमूल तुकाराम मुंडे कहते हैं कि खेती में लगने वाली दवाइयां खरीदने के लिए किसान नहीं आ रहे हैं. किसानों के साथ उन्हें भी नुकसान हो रहा है. पिछले साल की तुलना में इस बार कारोबार में काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

(संभाजीनगर से इशरार चिश्ती की रिपोर्ट)

.


 

Advertisement
Advertisement