scorecardresearch
 

Free Seeds For Farmers: इस राज्य के किसानों को तोहफा, सरकार ने मुफ्त में दिए 12.5 करोड़ के बीज

NFSM Scheme: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत किसानों को फ्री में बांटे गए करोड़ों के बीज. इस योजना का उद्देश्य किसानों को विभिन्न फसल उगाने के लिए प्रोत्साहित करना है.

Advertisement
X
NFSM Scheme
NFSM Scheme
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वर्ष 2020-21 में 153.08 लाख हेक्टेयर में हुआ खाद्यान्न का उत्पादन
  • 19 प्रमुख जिलों में किसानों के बीच 12.6 करोड़ रुपए की मुफ्त मिनी किट वितिरित

कोरोना काल का संकट और मॉनसून की तबाह कर देने वाली बारिश के बीच कर्नाटक सरकार ने किसानों के हक में बड़ा कदम उठाया है. कर्नाटक सरकार ने किसानों को खेती के लिए 12.6 करोड़ रुपए की मुफ्त मिनी किट बांटी है. इस किट में अलग-अलग फसल के लिए बीच शामिल हैं. कर्नाटक के कृषि मंत्री बी सी पाटिल ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी. 

Advertisement

कृषि मंत्री बी सी पाटिल ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत प्रदेश के 19 प्रमुख उत्पादक जिलों में किसानों के बीच बुवाई के लिए 12.6 करोड़ रुपए की मुफ्त मिनी किट वितिरित की गई है, जिसमें अलग अलग फसलों के बीज हैं. संवाददाताओं से बातचीत में पाटिल ने कहा कि एनएफएसएम योजना (NFSM scheme) के तहत किसानों को अरहर, मूंगफली और सोयाबीन के बीज दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य किसानों को विभिन्न फसल उगाने के लिए प्रोत्साहित करना है. पाटिल ने कहा कि वर्ष 2020-21 में 153.08 लाख हेक्टेयर में खाद्यान्न का उत्पादन किया गया जो देश के राष्ट्रीय औसत से 2 फीसदी अधिक है, जबकि कर्नाटक में यह राज्य औसत की अपेक्षा 10 प्रतिशत अधिक है.

उन्होंने कहा कि खाद्यान्न का यह उत्पादन कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन एवं कमजोर हुई अर्थव्यवस्था के बावजूद हुआ और इसका सारा श्रेय किसानों को जाता है. इस साल, मॉनसून के दौरान 77 लाख हेक्टेयर रकबा में खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है, इनमें से 11.73 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है.

Advertisement

प्रदेश में बुवाई के लिए 6 लाख क्विंटल बीज की मांग है और राज्य के पास 7.74 लाख टन बीज उपलब्ध है. अप्रैल से जून के बीच उर्वरक की कुल मांग 12.78 लाख मीट्रिक टन थी जबकि 8.02 लाख मीट्रिक टन की अपूर्ति की गई थी.

 

Advertisement
Advertisement