scorecardresearch
 

कम लागत में ज्यादा मुनाफा, हजारी नींबू की खेती से यूं मालामाल हो सकते हैं किसान

यह नींबू अन्य के मुकाबले ज्यादा खट्टा होता है. इसका उपयोग लोग चाय से लेकर अचार बनाने तक में करते हैं. ऐसे में इस नींबू की डिमांड बढ़ना स्वभाविक है. डिमांड के साथ-साथ किसानों का मुनाफा भी बढ़ेगा.

Advertisement
X
Nimbu Ki Kheti
Nimbu Ki Kheti

कम लागत और  ज्यादा मुनाफा के चलते किसानों के बीच औषधीय पौधों की खेती का चलन बढ़ा है. नींबू की खेती से भी किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसी ही एक प्रजाति है हजारी नींबू. बाजार में इस नींबू का रेट 100 रुपये किलो तक पहुंच जाता है. यह सबसे अधिक डिमांड वाले नींबू होते हैं. जिनका कलर नारंगी जैसा होता है.

ऐसे करें खेती

यह नींबू अन्य के मुकाबले ज्यादा खट्टा होता है. इसका उपयोग लोग चाय से लेकर अचार बनाने तक में करते हैं. ऐसे में इस नींबू की डिमांड बढ़ना स्वभाविक है. डिमांड के साथ-साथ किसानों का मुनाफा भी बढ़ेगा. इस नींबू की खेती करने से पहले खेत में जुताई कर पूरी तरह क्षेत्र को तैयार कर लें. जहां पौधे लगाएं उस जगह पर करीब एक फीट गहरा गड्ढा कर दें.  उसमें पानी डालकर छोड़ दें. जब पानी सूख जाए तो पौधा लगाकर ऊपर से मिट्टी डालकर पौधे के चारों ओर से घेरा बनाकर एक गोल कियारी बना दें. फिर उसमें पानी डाल दें.ध्यान दें कई बार पौधे सही से नहीं लगने के कारण मुरझाने लगते हैं. ऐसे में उस पौधे को पानी अधिक मात्रा में देना बहुत जरूरी होता है. 

30 साल तक लगातार मुनाफा

Advertisement

नींबू के पौधे लगाने के तीन या साढ़े तीन साल बाद से फल निकलने शुरू हो जाते हैं. नीबू का पौधा लगाने के तीन साल बाद फल देना शुरू हो जाता है लेकिन एक नींबू 100 किलो फल पांच साल बाद देना शुरू करता है. एक पौधे से एक साल में बाजार भाव के हिसाब से औसतन तीन हजार का प्रोडक्शन निकल आता है. एक बार नींबू का बगीचा लगाने पर 30 साल तक रहता है, यानी कि आप 30 साल तक इस फसल से मुनाफा कमा सकते हैं.

हजारी नींबू की खेती फायदेमंद

आमतौर पर किसान नींबू की कई प्रजातियों की खेती करते हैं. इसमें सबसे ज्यादा मशहूर कागजी नींबू है. इसकी मार्केट में डिमांड तो होती है लेकिन किसान को उतना बेहतर मुनाफा नहीं मिल पाता है. अगर हजारी नींबू की बात करें तो अन्य के मुकाबले इसकी कीमत ज्यादा है. ऐसे में किसान इससे हर साल लाखों का मुनाफा कमा सकता है.

 

 

Advertisement
Advertisement