scorecardresearch
 

Solar Pump: सिंचाई से लेकर कमाई तक, 60 प्रतिशत की सब्सिडी पर घर लाएं सोलर पंप

Subsidy on solar pump: इस योजना के तहत किसानों, किसान पंचायत, सहकारी समितियों द्वारा सोलर पंप खरीदने और लगाने के लिए आवेदन किया जा सकता है. ऐसा करने पर किसानों को 60 प्रतिशत तक सब्सिडी भी दी जाती है. वहीं सोलर संयंत्र स्थापित करने के लिए लागत का 30% लोन भी सरकार देती है. किसानों को इस प्रोजेक्ट सिर्फ 10 प्रतिशत रुपये खर्च करना पड़ता है.

Advertisement
X
Subsidy on Solar Pump
Subsidy on Solar Pump

Subsidy on Solar Pump: किसानों के सामने सिंचाई एक बहुत बड़ी समस्या बन कर खड़ी हो गई है. बिजली संकट के बीच ये समस्या और भी गंभीर हो गई है. इसका सीधा असर खेती-किसानों पर भी दिखने लगा है. हालांकि, किसानों को इस समस्या से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने एक योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप दिए जाएंगे.

Advertisement

मिलती है इतनी सब्सिडी

इस योजना के तहत किसानों, किसान पंचायत, सहकारी समितियों द्वारा सोलर पंप खरीदने और लगाने के लिए आवेदन किया जा सकता है. ऐसा करने पर किसानों को 60 प्रतिशत तक सब्सिडी भी दी जाती है. वहीं सोलर संयंत्र स्थापित करने के लिए लागत का 30% लोन भी सरकार देती है. किसानों को इस प्रोजेक्ट सिर्फ 10 प्रतिशत रुपये खर्च करना पड़ता है.

कमा सकते हैं लाखों का मुनाफा

बता दें कि किसान इससे खेतों की सिंचाई की जरूरतों को पूरा तो कर ही सकते हैं. साथ ही वे 4 से 5 एकड़ भूमि पर सोलर संयंत्र स्थापित करके 15 लाख बिजली यूनिट का उत्पादन कर सकते हैं. बिजली विभाग अगर इसे 3 रुपये 7 पैसे के टैरिफ पर खरीदने पर आप आराम से सालाना 45 लाख तक की आय हासिल कर सकते हैं. इसका अर्थ ये हुआ कि किसानों की सिंचाई की समस्या का निदान तो होगा ही साथ ही उनके पास आय का एक निश्चित साधन भी उपलब्ध होगाय

Advertisement

यहां पाएं सभी जानकारियां

जानकारियों के आभाव में किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं. राज्य सरकारें केंद्र के साथ मिलकर इसे अपने-अपने स्तर पर संचालित करती है. ऐसे में ज्यादा जानकारी के लिए किसान अपने राज्यों के विद्युत विभाग से संपर्क कर अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा किसान पीएम कुसुम योजना की वेबसाइट पर भी विजिट कर इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement