scorecardresearch
 

Til Farming: किसानों की गरीबी मिटा सकती है तिल की फसल, ऐसे कमाएं बंपर मुनाफा

Sesame Cultivation: तिल की बुवाई जुलाई महीने के अंत तक की जा सकती है. एक हेक्टेयर में तिल की बुवाई के लिए 5 से 6 किलोग्राम बीज की ही जरूरत होती है. तिल का सबसे अधिक उत्पादन उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में किया जाता है. 

Advertisement
X
Til ki kheti
Til ki kheti
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जुलाई महीने के अंत तक करें बुवाई
  • मिट्टी का पीएच रेंज 5-8.0 होना जरूरी

Til Ki Kheti: भारत में बड़े पैमाने पर तिलहन की फसल होती है. कम वक्त में किसानों को ये बढ़िया मुनाफा दे जाती है. तिल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल तेल बनाने के लिए किया जाता है. बता दें कि महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और तेलांगाना में तिल की अच्छी-खासी खेती होती है.

Advertisement

कब होती है तिल की बुवाई

तिल की बुवाई जुलाई महीने के अंत तक की जा सकती है. एक हेक्टेयर में तिल की बुवाई के लिए 5 से 6 किलोग्राम बीज की ही जरूरत होती है. बुवाई से पहले ये ध्यान रखें कि खेतों में नमी जरूर हो. ऐसा न होने पर बुवाई ना करें, वरना फसल सही तरीके से विकास नहीं करेगा. मिट्टी का पीएच रेंज 5 - 8.0 के बीच होनी चाहिए. इस दौरान खरपतवार का नियंत्रण जरूर रखें.  बुवाई से पहले दो से तीन बार निड़ाई -गुड़ाई करके खेत को अच्छी तरीके से तैयार कर लें.

कितनी तापमान की आवश्यकता

इस फसल की खेती के उच्च तापमान की जरूरत होती है तापमान की आवश्यकता होती है. 25-35 डिग्री तापमान के बीच यह फसल अच्छी तरह से विकास करता है. अगर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक चला जाता है तो गर्म हवाएं  तिल से तेल की मात्रा को कम कर देती हैं. वहीं अगर यही तापमान 15 डिग्री से कम चला जाता है तो भी फसल को नुकसान पहुंचता है.

Advertisement

लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं किसान

बता दें कि किसान तिल की खेती से कर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. खुद किसान तिल से तेल निकाल कर बाजार में बेचकर लाखों का मुनाफा हासिल कर सकता है. तिल से तेल के कई प्रोडक्ट बनाए जाते हैं. इसकी वजह से बाजार में इसकी कीमतें बेहद अधिक है. कई बड़ी कंपनियों द्वारा भी किसानों से तिल अच्छी कीमतों पर खरीदें जाते हैं.


 

Advertisement
Advertisement