scorecardresearch
 

सोयाबीन की खेती करने वाले किसानों के लिए आया ये स्पेशल ऐप, आमदनी बढ़ाने में मददगार!

Soybean Cultivation: मध्य प्रदेश में सोयाबीन को काला सोना माना जाता है. यहां इस फसल की बड़े पैमाने पर खेती होती है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में देश भर में सोयाबीन के उत्पादन में भारी गिरावट आई है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान (ICAR-Indore) ने सोयाबीन ज्ञान नाम से एक ऐप लॉन्च किया है.

Advertisement
X
Soyabean gyan app
Soyabean gyan app
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देशभर में सोयाबीन के उत्पादन में आई है कमी
  • किसानों को जानकारी देने के लिए ऐप लॉन्च

Soyabean Gyan App: भारत एक कृषि प्रधान देश माना जाता है. इसके बावजूद पिछले कुछ समय से किसानों के बीच खेती छोड़ने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसके पीछे किसानों को फसल उत्पादन में अपेक्षित लाभ न मिलना प्रमुख वजह बताया गया है. हालांकि, सरकार लगातार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और आय दोगुनी करने का प्रयास कर रही है, लेकिन खराब मौसम और तकनीक की सही जानकारी नहीं होने की वजह से किसानों की स्थिति जस की तस बनी हुई है.

Advertisement

सोयाबीन किसानों के लिए ऐप किया गया लॉन्च

भारत सरकार ने पिछले दो-तीन सालों में किसानों को खेती करने की नई-नई तकनीकों के बारे में सही जानकारी देने के लिए कई तरह के ऐप लॉन्च किए हैं. मध्य प्रदेश में सोयाबीन को काला सोना माना जाता है. यहां इस फसल की बड़े पैमाने पर खेती की जाती है. इसके अलावा महाराष्ट्र में भी बड़ी संख्या में किसान सोयाबीन की फसल की खेती करते हैं. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में देश भर में सोयाबीन के उत्पादन में भारी गिरावट आई है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान (ICAR-Indore) ने सोयाबीन किसानों लिए सोयाबीन ज्ञान नाम से एक ऐप लॉन्च किया है.

इस ऐप में किसानों को दी गईं ये सुविधाएं

> उत्पादन तकनीकी और फसल प्रबंधन की जानकारियां
> कीट, रोग प्रबंधन और खरपतवार प्रबंधन
> सोयाबीन से स्वास्थ्य लाभ और घरेलु उपयोग
> कृषि यंत्र क्षेत्र मशीनरी, उसकी विशेषताएं और विक्रय केंद्रों की जानकारी 

Advertisement
Soyabean App

इस ऐप को कहां से करें डाउनलोड?

इस ऐप को अभी हिंदी भाषा में बनाया गया है. किसान अपने मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर में जाकर इसे डाउनलोड कर सोयाबीन की खेती से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा ऐप में एक त्वरित महत्वपूर्ण जानकारी नाम का भी विकल्प मौजूद है, जो किसानों को सोयाबीन से संबंधित तमाम जानकारियां तुरंत प्रदान करता है. जिसमें खेतों की जुताई-बुवाई से लेकर कटाई तक की जानकारी और फसल की देखभाल करने के तमाम तरीके बताए गए हैं. जो किसानों की आमदनी बढ़ाने में मददगार हैं.

Advertisement
Advertisement