scorecardresearch
 

अनार की खेती कर देगी मालामाल, इन बातों का रखेंगे ध्यान तो बंपर होगी पैदावार

अनार सेहत के लिए काफी फायदेमंद है, इसलिए पूरे साल मार्केट में इसकी खूब डिमांड रहती है. ऐसे में किसान अगर अनार की खेती करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें तो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

Advertisement
X
Pomegranate Farming
Pomegranate Farming

अनार की खेती करते समय अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. अनार की सबसे ज्यादा खेती महाराष्ट्र में की जाती है. उसके बाद राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक और गुजरात का नंबर आता है. 

Advertisement

अनार की डिमांड देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में खूब है, क्योंकि ये फल काफी सेहतमंद होता है. वैसे तो अनार को हर तरह की मिट्टी में उगा सकते हैं, लेकिन सबसे अच्छी मिट्टी रेतीली और दोमट मिट्टी को मानते हैं. हल्की मिट्टी में इसकी खेती की जाए तो अनार के फल बड़े और रंग खिले होते हैं. जिस अनार का रंग अधिक लाल हो उसे खरीदार भी पसंद करते हैं और महंगी कीमतों में खरीदते हैं.

अनार की खेती के लिए बहुत जरूरी है कि सही जलवायु, सही मिट्टी और खाद-बीज का पूरा ध्यान रखा जाए. अनार में सबसे महत्वपूर्ण होता है उसका फ्लावरिंग स्टेज इस दौरान पौधे का ध्यान ना रखा जाए तो फूल झड़ने लगते हैं. फूल झड़ जाएं तो फलों का भारी नुकसान हो सकता है. इसलिए फ्लावरिंग स्टेज में फूलों को बचाने के लिए किसान को सही खाद और कीटनाशक का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे फलों के उत्पादन पर असर ना पड़े.

Advertisement

अनार में करें इन उर्वरकों का इस्तेमाल

जब अनार के पौधों पर फूल आने शुरू हो जाएं तो उसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश को 12:61:00 की मात्रा में 8 किलो प्रति हेक्टेयर की दर से एक दिन के अंतराल पर एक महीने तक देना चाहिए. अगर अनार के पौधे में फूल लगते हैं, लेकिन किसी रोग की वजह से झड़ जाते हैं तो प्लानोफिक्स 4 एमएल दवा 16 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करना चाहिए. इस छिड़काव से फूल झड़ने की समस्या खत्म हो जाएगी.

फूल और फल आने की स्थिति में 1-1.5 ग्राम प्रति लीटर सूक्ष्म पोषक तत्वों का छिड़काव करना चाहिए. घुलनशील एनपीके 00:52:34 की मात्रा 8.5 किलो प्रति हेक्टेयर ड्रिप सिंचाई के जरिये 7 दिन के अंतराल पर 3 बार देनी चाहिए. अनार की फसल को फंगस से बचाने के लिए COC50, कॉनकोर, एजोजोल और बोर्डेक्स मिक्सचर इस्तेमाल कर सकते हैं. दो फंगीसाइड का इस्तेमाल पौधे में फूल आने के समय और उसके 15 दिनों के अंतराल पर कर सकते हैं. इस स्थिति में कॉपर से जुड़े फंगीसाइड के अलावा किसी भी कीटनाशक का इस्तेमाल दो बार से ज्यादा नहीं करना चाहिए.

अनार के पौधों में पत्ते झड़ने पर करें ये उपाय

अगर अनार में पत्ते झड़ने की समस्या है तो इसका भी समय रहते समाधान करना चाहिए. इसके लिए पौधे में पोषक तत्वों का प्रयोग करना चाहिए. पत्ते झड़ने के 20 दिन बाद से 15 दिन के अंतराल पर पोषक तत्वों का चार स्प्रे करने की सलाह दी जाती है. सूक्ष्म पोषक तत्व मिश्रण को किसी भी फंगीसाइड या कीटनाशक के साथ मिलाया जा सकता है और स्प्रे किया जा सकता है.

इसमें अधिकांश सूक्ष्म पोषक तत्व जैसे Zn, B, Fe, Cu, Mn और Mo शामिल हैं. सूक्ष्म पोषक तत्व मिश्रण में अधिकांश द्वितीयक पोषक तत्व जैसे Ca, Mg, S और K शामिल हैं. यह मिश्रण फूलों और फलों की क्वालिटी और स्वाद को बढ़ाता है. इस मिश्रण की सिफारिश कर्नाटक और महाराष्ट्र के सभी अनार के किस्मों के लिए की जाती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement