scorecardresearch
 

Fish Farmer's APP: करना चाहते हैं मछली पालन? इस ऐप से मिलेगी हर तरह की जानकारी

​​​​​​​UP Fish Farmer's APP: उत्तर प्रदेश मत्स्य विभाग के यूपी फिश फार्मर्स' (UP Fish Farmer's) नामक इस ऐप में मछली पालन की नई-नई तकनीक से लेकर इसके रख-रखाव, मछलियों के विकास की बेहतर जानकारियां उपलब्ध हैं.

Advertisement
X
fish farming tips
fish farming tips
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी फिश फार्मर्स ऐप पर मौजूद है मछली पालन की जानकारियां
  • गूगल के प्ले स्टोर से इस ऐप को करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में किसान मछली पालन का कार्य करते हैं. लेकिन इसकी ठीक-ठाक जानकारी न होने की वजह से उन्हें अच्छा मुनाफा हासिल नहीं मिल पाता. कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि लोगों को कुछ समय बाद ही मछली पालन का कारोबार छोड़ना पड़ता है. मछली पालन से संबंधित सही जानकारियां प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार का एक ऐप है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग के यूपी फिश फार्मर्स' (UP Fish Farmer's) नामक इस ऐप में मछली पालन की नई-नई तकनीक से लेकर इसके रख-रखाव से लेकर मछलियों का बेहतर तरीके से हो विकास संबंधित जानकारी है. साथ ही मछलियों को किस तरह का आहार दिया जाना चाहिए, ये भी इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

ऐप के माध्यम से तमाम अन्य सुविधाओं का भी उठा सकते हैं लाभ

इस ऐप का उपयोग करके राज्य के मत्स्य पालक किसान अपनी शंकाओं और परेशानियों का समाधान कर सकते हैं. साथ ही इस माध्यम का उपयोग करके कई अन्य सुविधाएं भी हासिल कर सकते हैं, जिससे उनका भविष्य आने वाले समय में सुरक्षित रहे. उत्तर प्रदेश मत्स्य विभाग की तरफ से इन मछली पालको कों इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद मत्स्य कृषक क्रेडिट कार्ड, निःशुल्क मछुआ दुर्घटना बीमा योजना जैसे कल्याणकाणी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं.

Advertisement
UP Fishing Farmer's APP

इस ऐप को कैसे करें डाउनलोड?

UP Fish Farmer's APP  को डाउनलोड करना बेहद आसान है. गूगल के प्ले स्टोर से इस ऐप को सीधे डाउनलोड किया जा सकता है. डाउनलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन में अपना नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जन्मतिथि, पिता का नाम, जिला, ब्लॉक, पूरा पता और आपके व्यवसाय को कॉलम में भरना होगा. मांगी गई जानकारियां भरने की इस प्रकिया के पूरा होने के बाद ओटीपी आपके पास आएगा और रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी होगी.  इस ऐप में लॉगिन के बाद आपके पास  मछली पालन से जुड़ी जानकारियां आती रहेंगी.

 

Advertisement
Advertisement