खेती-किसानी में नई-नई फसलों और तकनीकों के आने के बाद मुनाफे में इजाफा हुआ है. किसानी में महिलाएं भी दिलचस्पी लेने लगी हैं. मिर्जापुर की रहने वाली वंदना सिंह ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी की खेती कर बढ़िया मुनाफा कमा रही हैं. वंदना सिंह के मुताबिक उन्होंने खेती-किसानी के गुण गूगल और यूट्यूब की मदद से सीखी.
इस वर्ष उन्होंने 5 लाख का मुनाफा
वंदना सिंह ने आधे एकड़ में ड्रैगन फ्रूट की खेती करती हैं. इस वर्ष उन्होंने 5 लाख का मुनाफा कमाया है. इसके अलावा वह स्ट्रॉबेरी की खेती में भी हाथ आजमा कर बढ़िया मुनाफा हासिल कर रही हैं. वंदना सिंह बताती हैं कि ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी की खेती में पहले-दूसरे साल कम मुनाफा होता है, लेकिन तीसरे साल ये मुनाफा कई गुना बढ़ जाता है. वह ड्रैगन फ्रूट का पौधा भी बेचती है, इसके 50 रुपये मिलते हैं. इसके अलावा इसका फल 400 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकता है.
ड्रैगन फ्रूट व स्ट्रॉबेरी की खेती कर मिर्जापुर की वंदना सिंह बनीं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर, समाज की अन्य महिलाओं को दे रहीं प्रेरणा#KisanKalyanUP pic.twitter.com/tNu8s9tquo
— Kisan Kalyan Mission UP (@KisanKalyanUP) January 19, 2023
कहां से आया खेती-किसानी का विचार
किसान वंदना सिंह कहती हैं कि उन्हें ड्रैगन फ्रूट की खेती करने का विचार यूट्यूब से आया. उन्होंने दिखा दिया कि महिला अब चूल्हा चौका से अलग खेती करके भी आत्मनिर्भर बन सकती है. ड्रैगन फ्रूट के साथ बीच में बची जमीन पर स्ट्रॉबेरी और हल्दी की खेती की जाती है, जिससे भी काफी मुनाफा मिलता है.
सम्मानित हो चुकी हैं वंदना सिंह
बता दें कि वंदना सिंह अपनी इस उपलब्धि के लिए सम्मानित हो चुकी है. वह अपने क्षेत्र की महिलाओं के साथ-साथ अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई हैं. वंदना सिंह की मेहनत इस बात का प्रमाण है कि अगर ठान लिया जाए तो किसी भी तरह के काम में सफलता हासिल की जा सकती है.