scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi on Kisan Drones: 'खेतों में ड्रोन से दवाई का छिड़काव' किसानों को ड्रोन की सौगात देकर बोले PM मोदी

PM Modi on Kisan Drones: 'खेतों में ड्रोन से दवाई का छिड़काव' किसानों को ड्रोन की सौगात देकर बोले PM मोदी

किसानों की मदद करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ड्रोन का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम ने कहा कि पहले ड्रोन के नाम पर यह सोचा जाता था कि यह सेना से जुड़ी प्रणाली है या दुश्मनों से लड़ने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चीजें हैं, लेकिन अब यह आधुनिक कृषि प्रणाली की दिशा में एक नया अध्याय है. पीएम ने कहा कि 'मुझे यकीन है कि यह लॉन्च न केवल ड्रोन सेक्टर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा बल्कि संभावनाओं का एक अनंत आकाश भी खोलेगा. खेतों में ड्रोन से दवाई का छिड़काव किया जाएगा. देखिए ये वीडियो.

Prime minister Narendra Modi flagged off 100 Kisan drones in different cities and towns of India to spray pesticides in farms across India recently in order to give special aid to the farmers. While addressing the farmers, PM Modi stated that this is a new chapter in the modern agricultural facilities which will help in a plethora of possibilities including spraying of pesticides. Watch this video.

Advertisement
Advertisement