मुर्गी पालन का बिजनेस करके कई लोग लाभ कमा रहे हैं. यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है, जो एक सफल कृषि-व्यवसाय में अपना करियर बनाना चाहते हैं. हाल के कुछ वर्षों में बड़ी संख्या में युवाओं ने इस व्यवसाय की तरफ अपनी दिलचस्पी दिखाई है.
मुर्गी पालन करके आप अंडे और मांस के जरिए बढ़िया मुनाफा कमा सकते है. इसके लिए अन्य बिजनेस की तरह काफी ज्यादा राशि की जरूरत नहीं पड़ती है. कम राशि से ही इस व्यवसाय की शुरुआत की जा सकती है.
अगर आप बड़े स्तर पर मुर्गी पालन की शुरुआत करना चाहें तो ही इस व्यवसाय के लिए बड़ी जगह की जरूरत होगी. वर्ना छोटी जगहों पर भी इसकी खेती की जा सकती है.
मुर्गी पालन करके आप कम समय में ज्यादा रिटर्न कमा सकते हैं. इसमें होने वाले खर्चे ज्यादा नहीं होते हैं. ज्यादातर लोग इसे अफॉर्ड कर सकते हैं.
यदि आप 1500 मुर्गी का पालन करने की योजना बना रहे हैं, तो इसके लिए आपको 50, 000 से लेकर 1 लाख रुपए तक का मुनाफा मिल सकता है.