scorecardresearch
 

लग्जरी कार और आलीशान बंगले से भी महंगा है ये भैंसा, देश भर में इसके सीमेेन की है मांग

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित कृषि एवं पशु मेले में घोलू-2 नाम का एक भैंसा खूब चर्चा में है. 5 फुट 7 इंच के इस भैंसे का वजन 16 कुंतल है. आपको जानकर हैरानी होगी की इस भैसे की कीमत लग्जरी कार और आलीशान बंगले से भी ज्यादा है.

Advertisement
X

आपने करोड़ों की कार या फिर बंगले के बारे में सुना होगा, लेकिन 10 करोड़ के भैंसे के बारे में शायद ही आपको कोई जानकारी होगी. एक भैंसे की कीमत इतनी होगी, इस पर आप विश्वास करने से भी हिचकते नजर आएंगे. दरअसल, देश में एक शख्स ऐसा भी है जिसके भैंसे की कीमत करोड़ों में आंकी गई है. 

Advertisement

10 करोड़ लग चुकी है घोलू-2 कीमत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित कृषि एवं पशु मेले में घोलू-2 नाम का एक भैंसा खूब चर्चा में है. 5 फुट 7 इंच के इस भैंसे का वजन 16 क्विंटल है. आपको जानकर हैरानी होगी की इस भैंसे की कीमत 10 करोड़ रुपये लग चुकी है. फिलहाल, इस भैंसे की कीमत के अलावा, इसके डील-डौल देखकर भी लोग हैरान है.

6 बार नेशनल चैंपियनशिप जीत चुका है घोलू-2

घोलू-2 के मालिक हरियाणा के पानीपत निवासी नरेंद्र सिंह हैं. वह इसे लेकर मुजफ्फरनगर में आयोजित कृषि एवं पशु मेले में पहुंचे हैं. घोलू-2 की मां का नाम और रानी, पिता का नाम पीसी 483 और दादा का नाम घोलू है. घोलू 2 के दादा घोलू 11 साल तक नेशनल चैंपियन रह चुके हैं. वहीं, घोलू 2 भी 6 बार नेशनल चैंपियनशिप जीत चुका है. हाल ही में 13 मार्च को घोलू 2 हरियाणा के दादरी में हुए स्टेट शो में 5 लाख रुपये का बेस्ट एनिमल ऑफ दा शो का ख़िताब जीत कर आया है.

Advertisement

घोलू-2 के नहाने के लिए स्विमिंग पूल

पशुपालक नरेंद्र सिंह ने बताया की घोलू-2 दिन भर में 30 किलो हरा सूखा चारा ओर 10 किलो चने खाता है. इसके खानपान में हर महीने 30 हज़ार रुपये महीने का खर्चा आता है. वह अपने मालिक को 30 से 40 करोड़ रुपये अपने मालिक को साल में कमा कर भी दे देता है. इसके नहाने के लिए स्विमिंग पूल भी है.

 

Advertisement
Advertisement