खेती-किसानी के अलावा किसान पशुपालन और पक्षीपालन से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं कि किन पक्षियों को पालकर आप कम समय में बंपर मुनाफा कमा सकते हैं. आजकल पढ़े लिखे लोग नौकरी छोड़कर भी पशुपालन और खेती-किसानी की तरफ रुख कर रहे हैं. वहीं, सरकार भी लोगों को प्रोत्साहित और आर्थिक मदद (सब्सिडी) के लिए कई तरह की स्कीम चला रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग खेती-किसानी और पशुपालन को अपनाएं. आज हम आपको तीन ऐसे पक्षियों के बारे में बताएंगे, जिनका बिजनेस शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.
पशुपालन और पक्षीपालन में होता है डबल मुनाफा
अगर आप पशुपालन या पक्षीपालन करते हैं तो आपको एस साथ डबल मुनाफा होगा. यदि आप पक्षी पालते हैं तो इसके मांस के साथ-साथ इसके अंडे भी आसानी से बेच सकते हैं. इसमें मुर्गी, बत्तख और बटेर पालना अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
मुर्गी पालन का तरीका और कमाई
भारत में सबसे ज्यादा पक्षी पालन में मुर्गी पालन किया जाता है. मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको लाइसेंस लेना होता है. इस विषय में आप अपने नजदीकी पशु विशेषज्ञों से जानकारी ले सकते हैं. मुर्गी पालन के लिए आपके पास काफी साफ-सुथरी जगह होनी चाहिए. उनके खाने के लिए विटामिन और प्रोटीन से भरपूर आहार देना होता है. इसके अलावा आप पक्षियों को अनाज, दाने और फल भी खिला सकते हैं. करीब 16-18 हफ्तों में मुर्गियां अंडे देने लगती हैं. इन अंडों को आप बाजार में बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं. इसके अलावा लोग मीट के लिए भी मुर्गी खरीदते हैं.
बत्तख पालन का तरीका और कमाई
बत्तख पालन करने के लिए आपको सबसे पहले आपने आस-पास तालाब या कंक्रीट वाले वाटर टैंक बनवाने होंगे. इसके अलावा आप तालाब, पोखर या फिर नालियां खुदवाकर भी बत्तख पाल सकते हैं. गीला चारा के साथ पानी वाले कीड़े मकोड़े, चावल, मक्का, चोकर और घोंघे मछलियां बत्तख को काफी पसंद है. एक साल में एक बत्तख 300 अंडे देती है.
बटेर पालन का तरीका और कमाई
बटेर को पालने के लिए आपको फर्श में लकड़ी का बुरादा या धान के छिलके बिछाने होंग, बटेर को खाने में स्वीट कॉर्न, चावल और मिलेट्स पसंद होते हैं. बटेर पालन से आप लगभग 45 दिनों में ही अंडे प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, सर्दियों में बटेर के मांस की डिमांड भी रहती है.
पक्षी पालन के लिए इन बातों का ध्यान रखें