scorecardresearch
 

रोज 50 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती हैं ये तीन नस्ल की गायें, पशुपालकों को हर महीने लाखों का होगा मुनाफा

कई बार किसान कम दूध देने वाली नस्लों की गायों का चुनाव कर लेते हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ता है. यहां हम आपको कुछ ऐसी नस्लों की गायों के बारे में बता रहे हैं, जिनका पालन करके पशुपालक को हमेशा मुनाफा मिलेगा.

Advertisement
X
Gir Cow
Gir Cow

दुग्ध व्यवसाय भारत में बेहद तेजी से फल-फूल रहा है. ये ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों लोगों को आमदनी का एक बढ़िया स्रोत है. कुछ गायें ऐसी हैं, जो 50 लीटर से भी ज्यादा रोजाना दूध देती हैं. ऐसी गायों का पालन किसानों को बढ़िया मुनाफा दे जाता है. किसान उनसे हर महीने लाखों का मुनाफा कमाते हैं.

Advertisement

ज्यादातर किसान गौपालन की शुरुआत करने से पहले गाय की नस्लों को लेकर दुविधा में रहते हैं. ऐसे में वह कम दूध देने वाली नस्लों की गायों का चुनाव कर लेते हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ता है. यहां हम आपको कुछ ऐसी नस्लों की गायों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें घर लाने के बाद आप हमेशा मुनाफे में रहेंगे.

गिर गाय

गिर गायों की गिनती भारत की सबसे ज्यादा दुधारू गायों में होती है. इसके थन काफी बड़े होते हैं. गुजरात के गिर जंगलों में पाई जाने वाली ये गाय पूरे भारत में पाली जाती हैं. इसके अलावा इजरायल और ब्राजील जैसे देशों में भी इस गाय को पाला जाता है. औसतन यह गाय 12 से 20 लीटर तक दूध देती है. हालांकि, अच्छे तरह से ख्याल रखे जाने पर ये गाय 50 से 80 लीटर दूध दे सकती है. महीने के हिसाब से ये तकरीबन 2400 लीटर दूध देने की क्षमता रखती है.

Advertisement

लाल सिंधी गाय

किसान ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए लाल सिंधी गाय का भी पालन कर सकते हैं. यह गाय सिंध इलाके में पाई जाती थी. इसके बाद से ही इसका नाम लाल सिंधी गाय पड़ गया. फिलहाल,  पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और ओडिशा में बड़े पैमाने पर पाला जाने लगा है.  यह गाय दुध उत्पादन की क्षमता में गिर गायों से कम नहीं है. औसतन यह गाय 12 से 20 लीटर तक दूध देती है. हालांकि, अच्छे तरह से ख्याल रखे जाने पर ये गाय 50 लीटर तक दूध दे सकती है

साहिवाल गाय

साहिवाल गाय हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में पाली जाती है. यह गाय भी रोजाना 10-20 लीटर से ज्यादा दूध देने की क्षमता रखती है. अच्छी देखभाल पर इस गाय के दूध देने की क्षमता बढ़कर 40 से 50 लीटर हो सकती है.  किसानों और डेयरी मालिकों के लिए ये गाय हमेशा से पसंदीदा रही है.

हर महीने लाखों का मुनाफा

बता दें कि अगर आप इन तीनों में सिर्फ दो से तीन गायों का पालन करते हैं तो भी आपको हर महीने 4 से 6 हजार लीटर दूध मिलेगा. इसे आप मार्केट में बेच आराम से घर बैठे हर महीने लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं. इसके अलावा दूध से घी, दही और पनीर बनाकर भी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement