scorecardresearch
 

पशुओं को शीतलहर से बचाने के लिए करें ये उपाय, सर्दियों में बीमार नहीं पड़ेंगे जानवर

सर्दी के मौसम में शीतलहर का सितम भी शुरू हो जाता है. ऐसे में पशुओं को भी शीतलहर से बचाना जरूरी होता है, वरना वे बीमार पड़ सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स, जिनकी मदद से आप दुधारु पशुओं को शीतलहर के प्रकोप से बचा सकते हैं.

Advertisement
X
Agriculture News
Agriculture News

देशभर में ठंड बढ़ने के साथ कुछ जगहों पर शीतलहर की शुरुआत हो चुकी है. अधिकतर राज्यों में रात-सुबह का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है. इतने कम तापामन से ना सिर्फ इंसान बल्कि पशु भी प्रभाव‍ित हो हैं. खासकर दुधारू पशुओं के दुग्ध उत्‍पादन पर इस ठंड का असर पड़ रहा है. ज्‍यादा ठंड के कारण दुधारू पशु अक्‍सर जल्‍दी बीमार पड़ते हैं और दूध देना कम कर देते हैं. इस वजह से दूध का बिजनेस करने वाले किसानों को नुकसान होता है. ऐसे में आज हम आपको पशु चिकित्सकों द्वारा बताए गए कुछ ऐसे उपायों के बारें में बताने जा रहे हैं, जिनसे पशुओं को ठंड से बचाया जा सकता है. 

Advertisement

पशुओं को शीतलहर से ऐसे बचाएं

पशु चिकित्सकों के मुताबिक, ज्‍यादा ठंड के चलते पशुओं की प्रजनन शक्ति प्रभावित होती है और वे बीमार पड़ने पर चारा खाना कम कर देते हैं. वहीं, बीमारी का असर सीधे दूध उत्पादन में नजर आता है. सर्दी के दिनों में खासकर शीतलहर के दौरान किसानों को पशुओं को स्वस्थ्य रखने के लिए सर्द हवाओं के प्रकोप से बचाना चाहिए. अगर दिन में धूप निकले तो उन्‍हें धूप में रखना चाहिए. वहीं, अगर धूप नहीं निकल रही है तो पशुओं खुली जगह में ना बांधे. खुले में बांधने से पशु ठंड की चपेट में आ सकते हैं. 

पशुओं को ठंड से बचाने के लिए पशु शेड को अच्छे पैक करना न भूलें. जहां से भी हवा आने की संभावना है, उसे बंद कर दें. ज्‍यादा सर्दी पड़ने पर पशुओं को कंबल या जूट के बोरों से ढकना जरूरी है, इससे उन्‍हें गर्मी मिलती रहेगी. इसके अलावा शेड में अलाव भी जला सकते हैं. इससे शेड के तापमान में बढ़ोतरी होगी और पशुओं को राहत मिलेगी. साथ ही धुएं से मच्‍छर व कीट-पतंगे भी दूर रहेंगे. 

Advertisement

पशु चिकित्सकों के अनुसार, दुधारू पशुओं के चारे और खुराक की मात्रा में मौसम के हिसाब से बदलाव करना जरूरी है. ठंड के दिनों में पशुओं की पाचन क्रिया तेज हो जाती है और उन्हें ज्यादा भूख लगती है. इसलिए उन्‍हें सर्दी के द‍िनों में ज्‍यादा चारा और मोटे अनाज खिलाना चाहिए. साथ ही पशुओं की खुराक में सरसों की खली शामिल करना चाहिए. सरसों की खली प्रोटीन से भरपूर होने के कारण पशुओं को ऊर्जावान और उनका तापमान सामान्‍य बनाए रखने में मदद करती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement