Lumpy Virus Cases in Delhi: लंपी वायरस से पशुओं के बचाव के लिए दिल्ली सरकार एक्शन मोड में है. राष्ट्रीय राजधानी में पशुओं में फैल रही बीमारी का रोकथाम के लिए एक स्पेशल कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 8287848586 है और ये 24X7 यानी 24 घंटे काम करेगा.
दिल्ली के पर्यावरण एवं विकास मंत्री गोपाल राय ने पशुओं को लंपी वायरस से बचाने के लिए आइसोलेशन वॉर्ड बनाने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी कि रेवला खानपुर गौसदन में एक आइसोलेशन वॉर्ड बनाने का निर्देश दिया है. साथ ही पशुपालकों को जागरूक करने के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है.
गोपाल राय के मुताबिक, दिल्ली में पशुओं को लंपी वायरस से बचाने के लिए 2 मोबाइल पशु चिकित्सा क्लीनिक को प्रभावित एरिया में लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही पशुओं के इलाज के लिए 11 रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार लंपी वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए राजधानी में स्वस्थ पशुओं के वैक्सीनेशन के लिए 'गोट पॉक्स' टीके की 60,000 खुराक खरीदेगी. दिल्ली सरकार की तरफ से मवेशियों का फ्री टीकाकरण होगा. बता दें कि दिल्ली सरकार के पर्यावरण एवं विकास मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को बताया था कि दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले में पशुओं में लंपी वायरस के 173 मामले पाए गए.
पशुओं में फैल रही लंपी वायरस को लेकर आज पशुपालन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक , दिल्ली में अभी तक 173 लंपी वायरस संक्रमण के मामले सामने आये हैं।
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) September 10, 2022
इसके रोकथाम के लिए आज से एक स्पेशल कंट्रोल रूम बनाया गया है , जिसका हेल्पलाइन नंबर 8287848586 है जो 24X 7 काम करेगी। pic.twitter.com/hwBivzT9qd
लंपी वायरस के फैलने के कारण
लंपी एक संक्रामक बीमारी है, जो पशुओं के संक्रमित मच्छरों, मक्खियों और जूं के सीधे संपर्क में आने से फैलती है. इसके अलावा दूषित भोजन और पानी के सेवन से भी मवेशी इस संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं.
लंपी वायरस के लक्षण क्या होते हैं?
दिल्ली के किन इलाकों में सबसे अधिक मामले?
दिल्ली में लंपी वायरस के सर्वाधिक मामले गोयला डेयरी क्षेत्र, रेवला खानपुर क्षेत्र, घुमानहेड़ा और नजफगढ़ से सामने आए हैं. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के रेवला खानपुर इलाके में लंपी से संक्रमित पशुओं के लिए बनाए जा रहे आइसोलेशन वार्ड में 4,500 संक्रमित मवेशी रह सकते हैं.