scorecardresearch
 

लंपी वायरस: पशुओं के लिए बनेगा आइसोलेशन वॉर्ड, दिल्ली सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पशुओं में फैल रहे लंपी वायरस को लेकर दिल्ली सरकार एक्शन मोड में है. राष्ट्रीय राजधानी में पशुओं को लंपी वायरस से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने 2 मोबाइल पशु चिकित्सा क्लीनिक को प्रभावित एरिया में लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही पशुओं के इलाज के लिए 11 रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है.

Advertisement
X
Lumpy Virus in Delhi Latest Updates (File Photo)
Lumpy Virus in Delhi Latest Updates (File Photo)

Lumpy Virus Cases in Delhi: लंपी वायरस से पशुओं के बचाव के लिए दिल्ली सरकार एक्शन मोड में है. राष्ट्रीय राजधानी में पशुओं में फैल रही बीमारी का रोकथाम के लिए एक स्पेशल कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 8287848586  है और ये 24X7 यानी 24 घंटे काम करेगा.

Advertisement

दिल्ली के पर्यावरण एवं विकास मंत्री गोपाल राय ने पशुओं को लंपी वायरस से बचाने के लिए आइसोलेशन वॉर्ड बनाने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी कि रेवला खानपुर गौसदन में एक आइसोलेशन वॉर्ड बनाने का निर्देश दिया है. साथ ही पशुपालकों को जागरूक करने के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है.

गोपाल राय के मुताबिक, दिल्ली में पशुओं को लंपी वायरस से बचाने के लिए 2 मोबाइल पशु चिकित्सा क्लीनिक को प्रभावित एरिया में लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही पशुओं के इलाज के लिए 11 रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार लंपी वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए राजधानी में स्वस्थ पशुओं के वैक्सीनेशन के लिए 'गोट पॉक्स' टीके की 60,000 खुराक खरीदेगी. दिल्ली सरकार की तरफ से मवेशियों का फ्री टीकाकरण होगा. बता दें कि दिल्ली सरकार के पर्यावरण एवं विकास मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को बताया था कि दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले में पशुओं में लंपी वायरस के 173 मामले पाए गए.

Advertisement

लंपी वायरस के फैलने के कारण
लंपी एक संक्रामक बीमारी है, जो पशुओं के संक्रमित मच्छरों, मक्खियों और जूं के सीधे संपर्क में आने से फैलती है. इसके अलावा दूषित भोजन और पानी के सेवन से भी मवेशी इस संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं.


लंपी वायरस के लक्षण क्या होते हैं?

  • लंपी वायरस के संक्रमण के कारण पशुओं को बुखार होने के साथ उनके शरीर में गांठें पड़ जाती हैं.
  • लंपी वायरस बीमारी पशुओं के लिए जानलेवा हो सकती है. हालांकि, ये पशुओं से मनुष्यों में नहीं फैलती है.
  • लंपी के लक्षणों में पशुओं में तेज बुखार आना, दूध उत्पादन में कमी होना, भूख न लगना, नाक से पानी निकलना और आंखों में पानी आना शामिल भी शामिल है.

दिल्ली के किन इलाकों में सबसे अधिक मामले?
दिल्ली में लंपी वायरस के सर्वाधिक मामले गोयला डेयरी क्षेत्र, रेवला खानपुर क्षेत्र, घुमानहेड़ा और नजफगढ़ से सामने आए हैं. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के रेवला खानपुर इलाके में लंपी से संक्रमित पशुओं के लिए बनाए जा रहे आइसोलेशन वार्ड में  4,500 संक्रमित मवेशी रह सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement