scorecardresearch
 

किसानों के लिए खुशखबरी! मुर्रा भैंस खरीदने पर 50% तक की सब्सिडी देगी सरकार

Subisidy On Murrah Buffalo Farming: मध्य प्रदेश सरकार किसानों को मुर्रा भैंसों को खरीदने पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. इस योजना को फिलहाल, प्रदेश के तीन जिलों रायसेन, विदिशा और सीहोर में इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जा रहा है. धीरे-धीरे इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा.

Advertisement
X
Murrrah Buffalo Farming
Murrrah Buffalo Farming
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एससी-एसटी किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी
  • 50 हजार रुपये की राशि पर खरीदें मुर्रा भैंस

Murrah Buffalo Farming: भारतीय के ग्रामीण क्षेत्रों में खेती-किसानी के बाद पशुपालन आय का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत माना जाता है. सरकार भी किसानों से जुड़े तमाम ऐसी योजनाएं लॉन्च करती रहती है, जिससे वे अपने मुनाफे में इजाफा कर सकें. अब मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के तोहफा देते हुए एक बड़ा ऐलान किया है. सरकार के इस ऐलान के मुताबिक किसानों द्वारा मुर्रा भैंस खरीदने पर सब्सिडी दी जाएगी.

Advertisement

भैंस खरीदने पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी

मध्य प्रदेश सरकार के आदेश के मुताबिक, सरकार की तरफ से ये भैंसे हरियाणा से मंगवाई जाएंगी. फिलहाल, प्रदेश के तीन जिलों रायसेन, विदिशा और सीहोर में इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू होंगे. धीरे-धीरे इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा. इस योजना के तहत सरकार 50 प्रतिशत के अनुदान पर किसानों को मुर्रा भैंस देगी. वहीं एससी-एसटी किसानों के लिए ये सब्सिडी बढ़कर 75 प्रतिशत हो जाएगी.

बता दें कि हरियाण की मुर्रा नस्ल की एक भैंस की कीमत लगभग 1 लाख रुपये है. मुर्रा भैंस अपने दुध उत्पादन क्षमता की वजह से काफी लोकप्रिय है. यह एक दिन में तकरीबन 12 से 13 लीटर दूध दे देती है. अनुदान मिलने पर किसान इन भैंसों को 50 हजार रुपये की राशि पर देकर खरीद सकेंगे. 

Advertisement

इन भैंसों को 5 साल तक अपने पास रखना अनिवार्य

मुर्रा भैंस खरीदने वाले किसानों को कुछ नियमों का पालन करना होगा. इसे खरीदने के बाद उसे 5 साल रखना अनिवार्य किया गया है. यदि तीन साल में किसी पशुपालक किसान की मुर्रा भैंस किसी वजह से मर जाती है तो स्कीम के नियमानुसार किसान को उसकी जगह दूसरी भैंस दी जाएगी. इसके लिए किसानों को पांच महीने की प्रेग्नेंट भैंस के साथ एक बच्चे वाली भैंस भी मिलेगी और इस स्कीम में दो भैंस दी जाएगी. जिसमें एक प्रेग्नेंट और दूसरी का 1 महीने का बच्चा रहेगा. ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि दूध का क्रम सही से चलता रहे और किसान की आय भी बनी रहे.

प्रदेश सरकार की सब्सिडी स्कीम के तहत किसानों को मुर्रा भैंस खरीदने वाले किसानों को भैंस को खिलाने के लिए छह महीने का दाना-चारा भी मिलेगा, ताकि उसे किसी तरह की समस्या न हो। साथ ही भैंस का बीमा, ट्रांसपोर्ट सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement