scorecardresearch
 

अपने डांस के लिए फेमस है ये ऊंट, कीमत 5 लाख रुपये, नाम भी है अनोखा

राजस्थान के बीकानेर में हाल ही में कैमल फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. इस फेस्टिवल में झुंझनु से आए लंकापति नाम के ऊंट की खूब चर्चा हो रही है. इस ऊंट की खासियत ये हैं कि ये डांस भी कर सकता है. वहीं, इसकी कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई है.

Advertisement
X
Camel Festival
Camel Festival

राजस्थान के बीकानेर में कैमल फेस्टिवल का आयोजन किया गया था. फेस्टिवल में तरह-तरह के ऊंटों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इन्हीं में एक ऊंट की चर्चा हर तरफ हो रही है. इस ऊंट के डांस को देखकर सभी हैरान हो गए हैं. साथ ही इस ऊंट के नाम ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इसकी कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है.

Advertisement

नाम भी है अनोखा

किसान तक की रिपोर्ट के अनुसार कैमल फेस्टिवल में झुंझुनू से आए एक ऊंट का नाम लंकापति था. इसके शरीर पर बेहद ही सुंदर फूल कटिंग की गई थी. इस ऊंट की खासियत ये है कि ये डांस भी कर सकता है. इस ऊंट को कैमल फेस्टिवल में 1 नंबर का टोकन दिया गया था.

इस ऊंट को दी जाती है खास डाइट

लंकापति के मालिक नरेश बताते हैं कि इस ऊंट को खास डाइट दी जाती है. इसे रोजाना 5 किलो दूध पिलाया जाता है. इसकी एनर्जी बरकरार रहे इसके लिए इसे तेल भी पीने को दिया जाता है. इसके अलावा अन्य जरूरी पौष्टिक आहार दिए जाते हैं. अपने खासियत की वजह से इस ऊंट की कीमत तकरीबन 5 लाख रुपये तक पहुंच गई है.

राजस्थान की संस्कृति में ऊंटों का काफी महत्व

Advertisement

बता दें कि राजस्थान की संस्कृति में ऊंटों का काफी महत्व है. ऊंटों को लेकर यहां कई तरह के कार्यक्रम कराए जाते हैं. ऊंटों को ध्यान में रखते हुए खेलकूद भी कराए जाते हैं. राज्य के कई जिलों में इसके विशेष मेले भी आयोजित कराए जाते हैं. इन मेलों में ऊंटों की खरीददारी भी होती है. इस दौरान कई ऊंट लाखों की कीमत में बिकते हैं. यही वजह है कि यहां के लोग ऊंटों का खास ध्यान रखते हैं. बता दें कि यहां के कई किसानों की आजीविका सिर्फ ऊंट पालन पर ही निर्भर है. सरकार ऊंट पालन के लिए किसानों को सब्सिडी भी देती है. इस सब्सिडी के सहारे सरकार ऊंट पालन करने वाले किसानों की आय में इजाफा करने का प्रयास कर रही है.

 

 

Advertisement
Advertisement