PM Matsya Sampada Yojana: मछली पालन ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है. कम लागत में बढ़िया मुनाफे के चलते किसान इस ओर तेजी से रूख कर रहे हैं. सरकार भी किसानों के बीच मछली पालन के व्यवसाय को प्रोत्साहित कर रही है.
मछली पालन पर किसानों को 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है. यह सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा साल 2020 में पीएम मत्स्य संपदा योजना तहत दी जाती है. योजना के मुताबिक किसानों को मछली पालन के लिए कर्ज और फ्री ट्रेनिंग दिया जाता है.
पीएम मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति और महिलाओं को मछली पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है. वहीं अन्य सभी को 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है.
पीएम मत्स्य संपदा योजना का लाभ लेने के लिए आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://dof.gov.in/pmmsy पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
नेशनल फिशरी डेवलपमेंट बोर्ड की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक 20 हजार किग्रा क्षमता वाले टैंक या पॉन्ड बनाने पर आपके प्रोजेक्ट की लागत 20 लाख रुपये तक आती है. इसका 60 प्रतिशत सरकार की तरफ से मुहैया कराया जाता है.