scorecardresearch
 

प्लास्टिक के कचरे से सजावटी सामान बनाती हैं बबीता, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित

बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली बबीता गुप्ता प्लास्टिक के कचरे से सजावटी वस्तुएं बनाकर अच्छा मुनाफा कमा रही है. अब  राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बबीता गुप्‍ता को 'स्‍वच्‍छ सुजल शक्ति सम्‍मान 2023" से सम्‍मानित किया. उन्हें ये पुरस्कार स्‍वच्‍छ भारत मिशन ग्रामीण, जल जीवन मिशन एवं नेशनल वाटर मिशन योजनाओं में उल्‍लेखनीय कार्य करने के लिए दिया गया.

Advertisement
X
Babita Gupta receiving award
Babita Gupta receiving award

पर्यावरण के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल बेहद नुकसानदायक है. ऐसी स्थिति में प्लास्टिक के कचरे के प्रबंधन की भूमिका काफी अहम हो जाती है. बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली बबीता गुप्ता इसी दिशा में काम कर रही हैं. वह प्लास्टिक के कचरे से सजावटी वस्तुएं बनाकर अच्छा मुनाफा कमा रही हैं. बता दें कि बबीता स्‍वयं सहायता समूह (जीविका) की सक्रिय सदस्य हैं. प्लास्टिक प्रबंधंन के इस काम में उनसे जुड़ी समूह की अन्य सदस्य भी उनका साथ दे रही हैं.

Advertisement

बिहार की बबीता गुप्ता को मिला स्‍वच्‍छ सुजल शक्ति सम्‍मान 2023 
बता दें कि राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बबीता गुप्‍ता को 'स्‍वच्‍छ सुजल शक्ति सम्‍मान 2023" से सम्‍मानित किया. उन्हें ये पुरस्कार स्‍वच्‍छ भारत मिशन ग्रामीण, जल जीवन मिशन एवं नेशनल वाटर मिशन योजनाओं में उल्‍लेखनीय कार्य करने के लिए दिया गया. ये सम्मान समारोह पेयजल एवं स्‍वच्‍छता विभाग, जलशक्ति मंत्रालय द्वारा महिला दिवस के मद्देनजर आयोजित किया गया था.

बिहार से सिर्फ एक नाम हुआ था चयनित
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड अंतर्गत सीहो गांव निवासी बबीता गुप्‍ता को राष्‍ट्रपति श्रीमती दौपदी मुर्मू द्वारा यह सम्‍मान प्राप्‍त हुआ. जलशक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्‍वच्‍छता एवं पेयजल के क्षेत्र में कार्य करने वाली पूरे देश से डेढ दर्जन महिलाओं को इस पुरस्‍कार के लिए चुना गया था. जीविका दीदी यानी बबीता गुप्‍ता इन्हीं लोगों में से एक रहीं, जिन्‍हें राष्‍ट्रपति के हाथों यह सम्‍मान मिला. इस पुरस्कार के लिए बिहार से सिर्फ बबीता गुप्ता का ही चयन हुआ.

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई
राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस कार्यक्रम के दौरान अपने अभिभाषण में बबीता कुमारी के कार्यों का उल्‍लेख किया. उनकी पहल को अनुकरणनीय बताया. उन्होंने कहा कि प्‍लास्टिक के कचरे के प्रबंधन की दिशा में इस तरह के कार्य भविष्‍य में बेहतर साबित होंगे. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भी बबीता गुप्ता को इस उपलब्धि पर ट्वीट कर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

 

Advertisement
Advertisement