scorecardresearch
 

Business Idea: बांस से बने इन प्रोडक्ट्स का बिजनेस कर सकते हैं किसान, सरकार देती है ट्रेनिंग

नेशनल बंबू मिशन के तहत बांस से बने हैंडीक्राफ्ट बनाने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाती है. ग्रामीण बांस से बने प्रोडक्ट्स का व्यवसाय भी शुरू कर बंपर मुनाफा हासिल कर सकते हैं. हम आपको बांस से बने कुछ ऐसे ही प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मार्केट में काफी डिमांड है. 

Advertisement
X
Bamboo Cultivation
Bamboo Cultivation

किसानों की आय बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सुक्ष्म उद्योगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इन उद्योगों को स्थापित करने सरकार के द्वारा लोन और बंपर सब्सिडी भी मुहैया कराई जाती है. इसी कड़ी में ग्रामीण बांस से बने प्रोडक्ट्स का व्यवसाय भी शुरू कर बंपर मुनाफा हासिल कर सकते हैं. हम आपको बांस से बने कुछ ऐसे ही प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मार्केट में काफी डिमांड है. 

Advertisement

नेशनल बंबू मिशन के तहत बांस से बने हैंडीक्राफ्ट बनाने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाती है. ये ट्रेनिंग नेशनल बंबू मिशन  के अंतर्गत आने वाले हैंडीक्राफ्ट और कॉर्पेट सेक्टर स्किल काउंसिल के माध्यम से दी जाती है. इसके लिए विभाग द्वारा उन संस्थाओं का नाम सुझाया जाता है, जहां जाकर किसान इससे जुड़ी ट्रेनिंग ले सकते हैं. इसके अलावा किसान एक कुशल कारीगर की मदद लेकर भी इस बिजनेस में हाथ आजमा सकते हैं. बांस से बने बिजनेस की ट्रेनिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट nbm.nic.in/HCSSC विजिट कर सकते हैं.

फर्नीचर से लेकर किचन तक की वस्तुएं बनाने में बांस का होता है इस्तेमाल 

बांस का इस्तेमाल फर्नीचर बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा किचन के सामान जैसे प्लेट, स्पून भी बांस की लकड़ी से बनाए जा सकते हैं. यह दिखने में काफी आकर्षक लगते हैं, साथ ही इनका इस्तेमाल स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिहाज से अन्य धातुओं से बने बर्तनों से ज्यादा फायदेमंद भी माना जाता है. 

Advertisement

इस बीच बाजार में बांस से बने बॉटल और गिलास भी दिखने लगे हैं. दरअसल, बांस से बने बॉटल और गिलास प्राकृतिक होते हैं. ये पानी को ठंडा रखते हैं. साथ ही इसमें रखा हुआ पानी जल्दी दूषित भी नहीं होता है. 

बांस की लकड़ी से बना सकते हैं सजावटी सामान

बांस की लकड़ी की मदद से कई तरह के सजावटी सामान भी बनते हैं. अपने घर और ऑफिस को इन प्रोडक्ट्स से सजा भी सकते हैं. ये प्रोडक्ट्स दिखने में आकर्षक लगते हैं, इसके अलावा टिकाऊ भी होते हैं. इनके टूटने का खतरा नहीं होता है. इन प्रोडक्ट्स को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. अगर आप इस बिजनेस में उतरते हैं तो आपके ये आपके लिए बंपर मुनाफा कमाने का बेहतरीन अवसर साबित हो सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement