PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आयी है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 17वीं किस्त जल्द किसानों के खाते में आ सकती है. अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पात्र हैं तो आपका इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. आपको बता दें कि पीएम मोदी 18 जून को वाराणसी के दौरे पर जाने वाले हैं. इस दौरान वे अपने क्षेत्र के किसानों को संबोधित करेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि अपने दौरे के दौरान पीएम किसान योजना की किस्त जारी कर सकते हैं.
क्या है पीएम किसान योजना?
28 फरवरी 2024 को केंद्र सरकार की तरफ से 16वीं किस्त जारी की गई थी, जिसमें पात्र किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये भेजे गए थे. अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 17वीं किस्त 18 जून को जारी की जा सकती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की एक पहल/ योजना है. इस योजना के तहत देशभर के किसानों को सरकार की तरफ से न्यूनतम आय सहायता के रूप में हर साल ₹6,000 तक दी जाती है. इस योजना की शुरुआत पीयूष गोयल ने 1 फरवरी 2019 को की थी. इसकी घोषणा 2019 के अंतरिम बजट में की गई थी.
18 जून से पहले करें KYC
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपनी ई-केवाईसी (eKYC) पूरी करनी होगी. अगर आपने Kyc नहीं करवाई है तो सबसे पहले अपने फोन में PM KISAN MOBILE APP डाउनलोड करें. मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के बाद आप घर बैठे फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) के जरिए ई-केवाईसी करा सकते हैं. अगर आप खुद से ऐप के जरिए से ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कर पा रहे हैं तो किसान CSC ( Kisan Service centre) जाकर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी (eKYC) करवा सकते हैं.
OTP के जरिए ऐसे करें KYC
KYC करने के लिए आप आधाकिरिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर OTP के जरिए e-KYC के जरिए ई-केवाईसी करा सकते हैं.
PM Kisan ऐप से करें eKYC
1. घर बैठे e-kyc के लिए सबसे पहले अपने फोन की प्ले स्टोर पर जाकर PM Kisan ऐप डाउनलोड कर लें.
2. ऐप डाउनलोड कर, उसे इंस्टॉल कर लें.
3. ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपने फोन नंबर डालकर लॉगिन करें.
4. आपके नंबर पर एक OTP आएगा.
5. उस OTP दर्ज करते ही आपको कई ऑप्शन दिखेंगे.
6. वहां आपको अपनी e-kyc पूरी करनी होगी.