scorecardresearch
 

पीएम मोदी आज पेश करेंगे 35 नई फसलों की वैरायटी, 11 बजे किसानों से भी बात

पीएम ने ट्वीट कर कहा है कि मंगलवार सुबह 11 बजे एक महत्वपूर्ण कृषि कार्यक्रम होने जा रहा है. 35 नई फसलों की वैरायटी को देश के सामने पेश किया जाएगा. इसके अलावा पीएम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस रायपुर के नए परिसर का भी लोकार्पण करेंगे.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी ( पीटीआई)
पीएम नरेंद्र मोदी ( पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश को मिलेगी 35 नई फसलों की वैरायटी
  • 11 बजे पीएम की होगी किसानों से बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के कृषि जगत को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. वे आज 35 नई फसलों की वैरायटी को देश को समर्पित करेंगे. इसके अलावा पीएम द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस रायपुर के नए परिसर का भी लोकार्पण किया जाएगा. आज सुबह 11 बजे ये कार्यक्रम शुरू होगा और पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें हिस्सा लेंगे.

Advertisement

देश को मिलेगी 35 नई फसलों की वैरायटी

पीएम ने ट्वीट कर कहा है कि मंगलवार सुबह 11 बजे एक महत्वपूर्ण कृषि कार्यक्रम होने जा रहा है. 35 नई फसलों की वैरायटी को देश के सामने पेश किया जाएगा. इसके अलावा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस रायपुर के नए परिसर का भी लोकार्पण करेंगे.

दूसरे ट्वीट में पीएम ने जानकारी दी है कि इन नई फसलों की वैरायटी को ICAR ने काफी रिसर्च के बाद तैयार किया है. इन नई फसलों के जरिए जलवायु परिवर्तन और कुपोषण के प्रभाव को कम किया जाएगा. मैं अपने मेहनतकश किसानों से भी बात करने वाला हूं.

क्या है इन फसलों की खासियत?

बताया जा रहा है कि पीएम कई तरह की फसलों की सौगात देश को देने जा रहे हैं. इस लिस्ट में चने की ऐसी फसल भी रहने वाली है जो आसानी से सूखे की मार झेल सकती है. इसके अलावा रोग प्रतिरोधक क्षमता वाला चावल भी तैयार किया गया है. इसके अलावा बाजरा, मक्का, बकवीट जैसी फसलों की अलग वैरायटी भी देश को मिलने जा रही है.

Advertisement

ग्रीन कैंपस अवॉर्ड किसे दिया जाएगा?

वैसे इन फसलों के अलावा पीएम मोदी आज कृषि  विश्वविद्यालयों को ग्रीन कैंपस अवॉर्ड से सम्मानित करने जा रहे हैं. वे उन किसानों संग भी संवाद स्थापित करने जा रहे हैं, जिन्होंने खेती-बाड़ी में नई तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया है. खबर है कि इस खास मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मौजूद रहने वाले हैं.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement