CM मोहन यादव ने कहा कि किसानों के हित में राज्य सरकार ने पहले कोदो और कुटकी अनाज के उत्पादन के लिए प्रोत्साहन देने का फैसला किया था. उन्होंने कहा कि गेहूं उत्पादक किसानों को भी उपज के लिए 2,600 रुपये प्रति क्विंटल मिलेंगे.
किसानों के लिए नए कनेक्शन का फॉर्म भरने का काम भी कंपनी का मैदानी अमला करेगा. वहीं, सुरक्षा निधि के तौर पर 1200 रुपये प्रति हॉर्स पॉवर उपभोक्ता के पहली बार के बिल में जोड़ी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 से अधिक गायों की देखभाल करने वाले लोगों को विशेष वित्तीय सहायता दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नगर निगमों की सीमा के तहत 5 हजार से 10 हजार गायों के पालन-पोषण के लिए निवेश करेगी और व्यवस्था करेगी.