scorecardresearch
 
Advertisement

फायदे की बात

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

धान पैदा करने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर मिलेंगे ₹2000, MP सरकार का ऐलान

20 फरवरी 2025

CM मोहन यादव ने कहा कि किसानों के हित में राज्य सरकार ने पहले कोदो और कुटकी अनाज के उत्पादन के लिए प्रोत्साहन देने का फैसला किया था. उन्होंने कहा कि गेहूं उत्पादक किसानों को भी उपज के लिए 2,600 रुपये प्रति क्विंटल मिलेंगे.

(सांकेतिक तस्वीर)

किसानों के लिए खुशखबरी! महज ₹5 में मिलेगा स्थायी कृषि पंप कनेक्शन

18 दिसंबर 2024

किसानों के लिए नए कनेक्शन का फॉर्म भरने का काम भी कंपनी का मैदानी अमला करेगा. वहीं, सुरक्षा निधि के तौर पर 1200 रुपये प्रति हॉर्स पॉवर उपभोक्ता के पहली बार के बिल में जोड़ी जाएगी. 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

10 से ज्यादा गाय पालने पर अब क्रेडिट कार्ड देगी सरकार, CM का ऐलान

03 नवंबर 2024

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 से अधिक गायों की देखभाल करने वाले लोगों को विशेष वित्तीय सहायता दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नगर निगमों की सीमा के तहत 5 हजार से 10 हजार गायों के पालन-पोषण के लिए निवेश करेगी और व्यवस्था करेगी.  

किसान बाबूलाल के बदल गई माली हालत.

स्ट्रॉबेरी ने किसान को बनाया मालामाल, सीधे खेत से ही बिक रही फसल

14 अक्टूबर 2024

किसान बाबूलाल पाटीदार वर्षों से अपने खेतों में पारंपरिक खेती कर सोयाबीन और गेहूं की फसल लिया करते थे. मेहनत के मुकाबले उन्हें खेती में मुनाफा नहीं हो पाता था. उन्होंने इस बात को लेकर उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया. 

Advertisement
Advertisement