Aloe Vera Farming: एलोवेरा की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजार में बहुत डिमांड है. इसकी बड़ी वजह उसका उपयोग है. एलोवेरा का उपयोग चिकित्सा और कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट में किया जाता है. ऐसे में अगर इसकी खेती की जाए तो अच्छा खासा प्रॉफिट कमाया जा सकता है. एलोवेरा की खेती की सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए सिर्फ एक बार इनवेस्टमेंट करना पड़ता है और इन पौधों से आप 5 साल तक लाभ कमा सकते हैं.
एक बार पौधा लगाने के बाद आप उस पौधों से निकलने वाले बेबी प्लांट को दूसरी जगह लगा सकते हो और इस तरह आपके पौधों की संख्या बढ़ती चली जाती है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार एक एलोवेरा का पौधा 3 से 4 महीने में बेबी प्लांट देता है.
यदि एक एकड़ में एलोवेरा की खेती की जाए तो हर साल तकरीबन 20 हजार किलो ग्राम एलोवेरा का उत्पादन होता है. एलोवेरा की ताजी पत्तियों को बेचने पर इसका भाव 5 से 6 रुपये प्रति किलो मिलता है.
कॉस्मेटिक प्रोडक्ट हो या आयुर्वेद दवा सभी जगह है एलोवेरा की मांग बहुत ज्यादा है. ऐसे में आप आयुर्वेदिक दवाइयों का निर्माण करने वाली कंपनियों या कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों को एलोवेरा की पत्तियां बेच सकते हैं.
एलोवेरा की खेती के लिए सबसे जरूरी यह है कि खेत में ज्यादा नमी न हो, साथ ही पानी का ठहराव खेत में न हो. एलोवेरा के लिए रेतीली मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है.
एलोवेरा की कई प्रजातियां होती हैं, जिसमें इंडिगो सबसे आम है जो आम तौर पर घरों में देखने को मिल जाता है. लेकिन इसकी एलोवेरा बार्बाडेन्सीस प्रजाति काफी लोकप्रिय है.
किसान बार्बाडेन्सीस प्रजाति लगाना ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि इसकी पत्तियां बड़ी होती है और इसमें से ज्यादा जेल निकलता है.
एलोवेरा की खेती में बुवाई फरवरी से अक्टूबर-नवंबर तक कर सकते हैं. सर्दिंयों में इसकी बुवाई नहीं की जाती है.
पौधे लगाते समय दो पौधों के बीच में 2 फुट की दूरी होनी चाहिए. पौधा लगाने के बाद किसान साल में दो बार इसके पत्तों की कटाई कर सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं.
एक बीघा खेत में किसान एलोवेरा के 12 हजार पौधे लगा सकते हैं. खेती के लिए लगाए जाने वाले एक पौधे की कीमत 3 से 5 रुपये तक होती है.
एक बीघा खेत में किसान एलोवेरा के 12 हजार पौधे लगा सकते हैं. खेती के लिए लगाए जाने वाले एक पौधे की कीमत 3 से 5 रुपये तक होती है.
एलोवेरा के एक पौधे से 3.5 किलो तक पत्ते मिलते हैं और एक पत्ते की कीमत 5 से 6 रुपये तक होती है. वैसे औसतन एक पौधे पत्ते 18 रुपये तक में बिक जाते हैं.