scorecardresearch
 
Advertisement
फायदे की बात

PM Kisan Yojana: किसानों के बैंक अकाउंट में जल्द आएंगे पैसे, बस जरूर जान लें ये अहम प्वाइंट्स

PM Kisan Yojana Latest Updates
  • 1/9

PM Kisan Yojana 10th Installment Latest: किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही केंद्र सरकार जल्द ही देश के करोड़ों लोगों को तोहफा देने जा रही है. दरअसल, अगले महीने के मध्य में किसानों को पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत जारी होने वाली राशि ट्रांसफर की जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 15 दिसंबर तक पीएम किसान योजना के पैसे बैंक अकाउंट्स में भेजे जा सकते हैं. किसान इससे जुड़ी अहम जानकारी के लिए  pmkisan.gov.in पर लॉग-इन कर सकते हैं. हम आपको पीएम किसान योजना से जुड़े 10 अहम प्वाइंट्स बता रहे हैं. जानिए...

PM Kisan Samman Yojana
  • 2/9

1- पीएम किसान योजना के तहत, देशभर के करोड़ों किसानों को हर साल केंद्र सरकार 6 हजार रुपये की राशि देती है. यह अमाउंट किसानों को एक बार में नहीं बल्कि तीन बार में दिया जाता है. तकरीबन हर चार महीने के अंतराल में दो-दो हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है. इस बार किसानों को मिलने 10वीं किस्त मिलने जा रही है.

PM Kisan
  • 3/9

2- पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको दाएं ओर फार्मस कॉर्नर दिखाई देगा. उस पर क्लिक करने के बाद आपको बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करना होगा. नया पेज खुलने के बाद आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें. फिर आपको यहां जरूरी जानकारी मिल जाएगी.

Advertisement
PM Kisan Yojana Rs 2,000
  • 4/9

3- इस बार कई किसानों के खाते में सिर्फ दो हजार रुपये नहीं, बल्कि चार हजार रुपये की राशि आने वाली है. दरअसल, जिन किसानों को नौवी किस्त नहीं मिली थी, उन्हें यह इस बार यह राशि दी जा सकती है. इस तरह से चार हजार रुपये कुछ किसानों को मिल सकते हैं.

PM Kisan Yojana
  • 5/9

4- रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर किसानों का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो फिर उन्हें झटका लग सकता है. इन किसानों के बैंक अकाउंट्स में अगली किस्त के पैसे नहीं भेजे जाएंगे. ऐसे में बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से बहुत जरूरी है.

PM Kisan Yojana Rules
  • 6/9

5- बता दें कि अगर कोई भी किसान पीएम किसान योजना का लाभ उठाना चाहता है तो फिर उसे कुछ नियमों को फॉलो करना होगा. जब से योजना की शुरुआत हुई है, तबसे कई सारे फ्रॉड्स के मामले भी सामने आ रहे हैं. कई राज्यों में किसान इस योजना के लिए एलिजिबिल नहीं हैं, फिर भी वे इसका फायदा उठा रहे हैं. जिन लोगों की सरकारी नौकरी या फिर अच्छा बिजनेस है, वे इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.

Farmer's Scheme
  • 7/9

6- अगर आपने पीएम किसान योजना के लिए गलत जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करवाया है तो फिर आपको झटका लग सकता है. दरअसल, ऐसे लोगों को दिया गया पैसा भी वापस ले लिया जाएगा. कुछ राज्यों में धोखाधड़ी के मामले सामने आ चुके हैं और लोगों को पैसा लौटाना पड़ा था.

PM Kisan
  • 8/9

7- किसानों के हालात बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है. सरकार ने अब तक 11.37 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट्स में 1.58 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं. 

Kisan Yojana
  • 9/9

8- कई बार लोगों के मन में सवाल खड़े होते हैं कि क्या एक ही परिवार से कई लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं? जैसे- क्या पति और पत्नी, दोनों ही योजना का फायदा ले सकते हैं? इसका जवाब नहीं है. दरअसल, एक परिवार का एक ही सदस्य पीएम किसान योजना के तहत पैसे ले सकता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement