scorecardresearch
 
Advertisement
फायदे की बात

क्या आप जानते हैं पेड़ों को भी मिलती है पेंशन? इस राज्य में चलाई जा रही शानदार स्कीम

Old trees
  • 1/6

हरियाणा सरकार 75 साल से पुराने पेड़ों को सालाना 2500 रुपये की पेंशन देती है. ये पेंशन राज्य सरकार के प्राण वायु देवता योजना के आधार पर दिया जाता है. खट्टर सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत साल 2021 में की गई थी.


 

Trees Getting pension
  • 2/6

ये योजना छोटे और भूमिहीन किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए लाई गई है. 75 साल से ज्यादा पुराने पेड़ों की देखभाल करने वालों को सालाना 2500 रुपये पेंशन देने का फैसला किया गया है. इससे पेड़ों की कटाई पर रोक लगेगी. पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा. 

Trees against pollution
  • 3/6

हरियाणा समेत जब कई राज्यों में प्रदूषण की समस्या गंभीर होती जा रही है तो इस तरह की योजना बेहद फायदेमंद हो सकती है. विशेषज्ञों की मानें तो अगर पेड़ों की कटाई पर रोक लगेगी तो अपने आप वायु गुणवत्ता में सुधार होगा.

Advertisement
Tree about age of 75 years
  • 4/6

इच्छुक व्यक्ति और किसान अपने जिले के वन विभाग के कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकता है. सिर्फ शर्त इतनी है कि पेड़ की 75 साल या उससे अधिक हो.

 

 

 

older trees getting pension
  • 5/6

सरकार पर्यावरण में सुधार करने के लिए पौधारोपण के कार्यक्रमों पर भी जोर दे रही है. हालांकि, हर साल जो पौधे लगाए जाते हैं उन्हें विकसित होने में काफी समय लग जाता है.

Trees good for health
  • 6/6

पुराने पेड़ों के स्वस्थ तनों पर अच्छे दाम मिलते हैं, अक्सर किसान कुछ पैसों के लिए उन्हें काटकर बेच देते हैं. प्राण वायु देवता स्कीम की मदद से पेड़ों की कटाई पर रोक लगाई जा सकती है.

 

 

Advertisement
Advertisement