Aeroponic Potato Farming: भारत में बड़े पैमाने पर किसान आलू की खेती करते हैं. अभी तक वे आलू को जमीन में ही उगाते दिखाई देते हैं. लेकिन अब एक ऐसी तकनीक आ गई है जिसकी मदद से किसान हवा में भी आलू की खेती कर सकेंगे. विशेषज्ञों के मुताबिक इस तकनीक से आलू की खेती करने किसानों की लागत में तो कमी आएगी, साथ ही समय का भी बचत होगा. इसके अलावा मुनाफा भी 10 गुना ज्यादा बढ़ जाएगा.
किसान अब एरोपोनिक तकनीक के माध्यम से हवा में आलू की खेती कर सकेंगे. इस तकनीक का इजाद हरियाणा के करनाल जिले में स्थित आलू प्रौद्योगिकी केंद्र द्वारा किया गया है. सरकार द्वारा इस तकनीक से आलू की खेती करने की मंजूरी दे दी गई है. मध्य प्रदेश बागवानी विभाग को इस तकनीक का लाइसेंस देने का अधिकार दिया गया है.
किसानों की आमदनी बढ़ाएगी यह तकनीक
विशेषज्ञों का कहना है कि किसानों को बहुत ज़्यादा फायदा होगा, क्योंकि इससे किसान कम लागत में ही आलू की ज़्यादा से ज़्यादा पैदावार कर सकते हैं और ज़्यादा पैदावार होने से उनकी आमदनी भी बढ़ेगी. इस तकनीक में लटकती हुई जड़ों के द्वारा उन्हें पोषण दिए जाते हैं. जिसके बाद उसमें मिट्टी और ज़मीन की ज़रूरत नहीं होती.
बता दें कि एरोपानिक तकनीक में पोषक तत्वों को धुंध के रूप में जड़ों में छिड़का जाता है. पौधे का ऊपरी भाग खुली हवा और प्रकाश में रहता है. साथ ही इसका उपयोग करने पर फसल में मिट्टी जनित रोगों के लगने की संभावना भी कम रहती है, जिससे किसानों का नुकसान काफी हद तक कम हो सकता है. . किसानों को इस तकनीक के प्रति जागरूक किया जाएगा, जिसके जिम्मेदारी बागवानी विभाग को किसानों दी गई है.