Mosquito Repellent Plants: गर्मी और बारिश का सीजन शुरू होते ही, मच्छरों की समस्या भी शुरू हो जाती है. कई बार शाम को जब हम हवा के लिए घर की छत पर, आंगल या बालकनी में बैठते हैं तो मच्छरों के काटने से परेशान हो जाते हैं.
मच्छर अपने साथ तरह-तरह की जानलेवा बीमारियां भी लेकर आते हैं. इसलिए जरूरी होता है कि मच्छरों से बचकर रहा जाए. हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 10 पौधों के बारे में, जो आपके घर में होंगे तो आपको मच्छर नहीं करेंगे परेशान.
मच्छरों से बचने के लिए लगाएं ये 10 पौधे
लेमन ग्रास: आजकल ज्यादातर घरों में लेमन ग्रास के पौधे मिल जाते हैं. वैसे तो लोग इसे घर में चाय बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि लेमन ग्रास की खुशबू से मच्छर दूर भागते हैं. लेमन ग्रास के पौधे का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाली कई दवाओं में भी किया जाता है.
गेंदा: गेंदे का फूल ना सिर्फ को खूबसूरत बनाने का काम करता है बल्कि इसकी खुशबू मच्छरों और उड़ने वाले कीड़ों को भी आपसे दूर रखती है. मच्छरों को भगाने के लिए इस फूल की जरूरत नहीं होती, उसके लिए इसका पौधा ही काफी होता है.
लहसुन का पौधा: घर में लहसुन का पौधा होने के चलते मच्छरों के आतंक से आप बचे रह सकते हैं. कहा जाता है कि लहसुन में एक अलग तरह की महक होती है, जिससे मच्छर दूर भागते हैं.
लैवेंडर: मच्छरों को दूर भगाने के लिए जिस मॉस्किटो रिपेलेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है, उसमें भी लैवेंडर ऑयल मिलाया जाता है. अपने घर को महकाने के साथ मच्छरों को दूर रखने के लिए घर में लैवेंडर का पौधा लगाएं.
तुलसी का पौधा: वैसे तो हर घर में तुलसी का पौधा मिल जाता है. पर क्या आपको पता है तुलसी के पौधे से मच्छर दूर भागते हैं. तुलसी का पौधा हवा साफ रखने के साथ-साथ छोटे-छोटे कीड़े और मच्छरों को भी आपसे दूर रखता है.