Second Animal Husbandry Startup Grand Challenge: भारत में डेयरी उद्योग बूम पर है. केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा भी पशुपालकों को हर स्तर पर सहायता प्रदान किया जा रहा है. इसी क्रम में पशुपालन और डेयरी विभाग ने डेयरी के क्षेत्र में नए-नए इनोवेशन लाने के लिए ‘पशुपालन स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज’ को लॉन्च किया था. मंत्रालय के अनुसार, इसका उद्देश्य पशुपालन और डेयरी सेक्टर से जुड़ी 6 मुख्य समस्याओं को हल करने और उसके लिए इनोवेटिव आइडिया तलाशना है.
सरकार की इस योजना के अंतर्गत डेयरी क्षेत्र में काम कर रहे पशुपालकों और कारोबारियों को ‘पशुपालन स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज’ में आवेदन करने मौका दे रही है. आवेदक इस चैलेंज के तहत डेयरी विभाग को पशुपालन के क्षेत्र में नए-नए इनोवेटिव आइडिया देकर विजेता के तौर पर 10 लाख रुपये जीत सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी पशुपालन स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज के दूसरे संस्करण के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाकर 15 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
🐄🏆 If you have worked on an innovative project providing a commercially viable solution to this challenge, enter the Animal Husbandry Startup Grand Challenge 2.0, NOW!
— Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D (@Dept_of_AHD) January 13, 2022
🗓Apply by January 15, 2022
🔗Visit: https://t.co/YXrMgYk2jc #AmritMahotsav #StartupIndia pic.twitter.com/gMBxxbGmJF
इनोवेटिव आइडियाज के लिए मांगे हैं आवेदन
सरकार ने इस चैलेंज के पहले संस्करण को सितंबर 2019 में लॉन्च किया था. सरकार इस अभियान की मदद से आधुनिक तकनीकों पर काम कर रहे युवा कारोबारियों को पशुपालन क्षेत्र में आने के लिये प्रोत्साहित करना चाहती है. डेयरी मंत्रालय के मुताबिक वे इस स्टार्टअप चैलेंज के माध्यम से पशुओं की संख्या बढ़ाने, पहचान के लिये आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने, दूध की आपूर्ति सुनिश्चित करने कोल्ड स्टोरेज आदि तैयार करने और गुणवत्ता सुधारने जैसी चुनौतियों पर बेहद सक्रियता से काम कर रहे हैं.
पशुपालन और डेयरी विभाग की वेबसाइट के अनुसार इस प्रतियोगिता में 6 चैलेंज रखे गए हैं. प्रत्येक चैंलेंज के विजेता को 10 लाख रुपये और उपविजेता को 7 लाख रुपये दिए जाएंगे. मंत्रालय इसके साथ विजेताओं को तीन महीने की ट्रेनिंग और 9 महीने तक उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखा जाएगा औऱ हरसंभव मदद का प्रयास किया जाएगा.
इन चैलेंज के लिए अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
ये भी पढ़ें: