scorecardresearch
 

खुशखबरी! इस तकनीक से सिंचाई करने पर किसानों को 90 प्रतिशत सब्सिडी, यहां करें आवेदन

बिहार सरकार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना योजना के अंतर्गत ड्रिप तथा स्प्रिंकलर सिंचाई तकनीक अपनाने के लिए 90% के  अनुदान दे रही है. इच्छुक किसान बिहार सरकार के उद्यान विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
Subsidy for adopting drip and sprinkler irrigation technique
Subsidy for adopting drip and sprinkler irrigation technique

Subsidy News: उत्तर भारत के कई राज्यों में इस बार मॉनसून कमजोर रहा है. इसके चलते कई इलाके सूखे की स्थिति का भी सामना कर रहे हैं. किसानों के सामने इस बार सिंचाई एक गंभीर समस्या बनकर खड़ी होने वाली है. ऐसी स्थिति में किसानों को सिंचाई की नई तकनीकें अपनाने की सलाह दी जा रही है जिसमें पानी की खपत अन्य के मुकाबले बेहद कम होती है.

Advertisement

90 प्रतिशत तक मिल रही है सब्सिडी

फिलहाल बिहार सरकार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना योजना के अंतर्गत ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई अपनाने पर  90% का अनुदान दे रही है. इसके लिए किसान बिहार सरकार के उद्यान विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ड्रिप सिंचाई और स्प्रिंकल सिंचाई के बारे में जाने

ड्रिप सिंचाई जिसे टपक सिंचाई भी कहते हैं. इस विधि में बूंद-बूंद के रूप में फसलों के जड़ क्षेत्र तक एक छोटी व्यास की प्लास्टिक पाइप से पानी प्रदान किया जाता है. ड्रिप सिंचाई विधि से फसलों की उत्पादकता में 20 से 30 प्रतिशत तक अधिक लाभ मिलता है साथ ही 60 से 70 प्रतिशत तक पानी की बचत होती है.

स्प्रिंकल विधि से सिंचाई नल द्वारा खेतों में पानी भेजा जाता है. वहां राइजर पाइप द्वारा खेतों में छिडक़ाव विधि से सिंचाई किया जाता है. पानी की बचत और उत्पादकता के हिसाब से स्प्रिंकल विधि ज्यादा उपयोगी मानी जाती है.

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement