scorecardresearch
 

Dragon Fruit Farming: मुनाफा ही मुनाफा! ड्रैगन फ्रूट की खेती कर बिहार के किसान बदल रहे हैं अपनी तकदीर

Dragon Fruit Cultivation: मोतिहारी के रितेश पांडे ने ड्रैगन फ्रूट की खेती की शुरुआत की थी. देखते ही देखते उनका मुनाफा कई गुना बढ़ गया. जिलाधिकारी भी उनके इस प्रयास की सराहना कर चुके हैं. आज उनसे प्रभावित होकर ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए दूरदराज से लोग ट्रेनिंग लेने आ रहे हैं.

Advertisement
X
Dragon fruit cultivation
Dragon fruit cultivation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ड्रैगन फ्रूट की खेती तरफ बढ़ी किसानों की रुचि
  • 25 वर्षों  तक मुनाफा कमाएं किसान

Dragon Fruit Farming:  बिहार के मोतिहारी के कुछ युवा किसानों ने पारंपरिक खेती को छोड़ अब नए तरीके की खेती की शुरुआत की है. खेती के इस नए स्टार्टअप से इन युवाओं को काफी फायदा हो रहा है. बता दें कि मोतिहारी में कई जगहों पर किसान अब ड्रैगन फ्रूट की खेती की तरफ रुख करने लगे हैं.

Advertisement

ड्रैगन फ्रूट की खेती से बंपर मुनाफा कमा रहा है किसान

ड्रैगन की खेती में किसानों सिंचाई और खाद डालने का टेंशन नहीं लेना पड़ता है. इसका पौधे एक बार खेतों में लगाने पर 25 सालों तक लगातार मुनाफा देता है. मोतिहारी के रितेश पांडे ने ड्रैगन फ्रूट की खेती की शुरुआत की थी. देखते ही देखते उनका मुनाफा कई गुना बढ़ गया. जिलाधिकारी भी उनके इस प्रयास की सराहना कर चुके हैं. इससे अलावा उनसे अब खेती के लिए दूरदराज से लोग ट्रेनिंग लेने आ रहे हैं.

इस तरह ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं रितेश

रितेश बताते हैं कि ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है.  इस पौधे को आप अपने बागवानी में लगा कर उसके चारों तरफ से सीमेंट के खंभे बनवा दें. फसल पर कभी-कभार आप पानी और खाद का छिड़काव करते रहें.  

Advertisement

कम लागत में ज्यादा मुनाफा

इसके अलावा वह कहते हैं कि एक बार के निवेश के बाद आप इस पौधे से 25 वर्षों  तक मुनाफा कमा सकते है. उन्होंने मात्र तीन कट्ठे में इस ड्रैगन फल की  खेती  की है. इसके लिए अपने खेत मे 52 सीमेंट के पिलर बनवाए हैं ताकि ये पेड़ झुके नहीं. आज वह ड्रैगन फ्रूट की खेती से कम लागत में सालाना 2 से 3 लाख रुपये मुनाफा हासिल कर रहे हैं.

बाजार में अच्छी कीमतों पर होती है बिक्री

ड्रैगन फ्रूट एक प्रकार की कैक्टस बेल है जिसकी खेती ऊंचे जगहों पर की जाती है. कैक्टस प्रजाति होने की होने की वजह से सिंचाई की कुछ खास जरूरत नहीं पड़ती है. ये पौधा खुद पानी संचय कर लेता है. इसके एक पौधे से आठ से दस फल प्राप्त होता है. एक फल का वजन तीन सौ से पांच सौ ग्राम होता है और ये बाज़ारो में तीन सौ से चार सौ रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बड़े ही आसानी से बिक जाता है.

 

Advertisement
Advertisement