scorecardresearch
 

खेतों में आवारा पशु के आते ही बजेगा हूटर, किसानों के मोबाइल पर आएगा मैसेज! ऐसे होगी फसलों की रखवाली

गोरखपुर के बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन कोर्स के छात्रों ने अवारा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए IOT क्रॉप रक्षक नाम से यंत्र बनाया है. इस यंत्र में लगे डिटेक्टर के तहत खेत में पशुओं के घुसते ही हूटर बजने लगेगा. इसके अलावा खेत के मालिक के पास SMS अलर्ट चला जाएगा.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं के आतंक से काफी परेशान है. गेहूं कटाई का मौसम चल रहा है, इस वक्त भी किसान अपनी तैयार उपज को इन जानवरों से बचाने के लिए खेतों पर पहरा देने को मजबूर हैं. ऐसे में गोरखपुर के बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन कोर्स के छात्रों ने फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए एक नायाब तरीका निकाला है. छात्र हर्ष कुमार मिश्रा, शिवम कुमार चौरसिया, आदित्य कसौधन और अनिल कुमार चौधरी ने "इंटरनेट ऑफथिंग्स" पर आधारित एक अनोखे यंत्र को तैयार किया है.

Advertisement

इन छात्रों ने IOT क्रॉप रक्षक नाम के एक यंत्र का प्रोटोटाइप प्रस्तुत किया है. दावा है कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स के तहत तैयार हुए यंत्र से खेतों में छुट्टा पशुओं द्वारा किए जा रहे फसलों के नुकसान को बचाने में काफी हद तक सहूलियत मिलेगी. इस प्रोजेक्ट से जुड़े छात्र हर्ष कुमार मिश्रा ने बताया कि वह भी किसान बैकग्राउंड से आते हैं. छुट्टा पशुओं के आतंक से काफी परेशान थे. इसलिए उन्होंने ऐसे यंत्र को बनाने का निर्णय लिया.

ऐसे काम करेगा ये डिवाइस

इस IOT क्रॉप रक्षक में वाईफाई मॉड्यूल लगा हुआ है. यह इंटरनेट से 24 घंटे कनेक्ट रहेगी. इसमें एक सिम लगाया गया है जो हॉटस्पॉट क्रिएट करेगी और इस प्रोटोटाइप में लगे सभी डिवाइसेज को आपस में जुड़े रखेगी. साथ ही इस प्रोजेक्ट में ऊपर की तरफ एक सोलर पैनल लगाया गया है जो इस यंत्र को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराएगी. इस यंत्र में एक वाइड रेंज का कैमरा लगाया गया है जिसमें नाइट विजन भी है. लिहाजा जब कोई भी पशु इस कैमरे की रेंज में आएगा.

Advertisement

इस यंत्र में लगे डिटेक्टर के तहत उसको डिटेक्ट करते ही हूटर अपने आप बजना शुरू कर देगा. इसके अलावा यह डिवाइस अगले ही पल उस खेत के संबंधित किसान के मोबाइल में एक एसएमएस अलर्ट भेजेगा. जिससे उस किसान को यह सूचना मिल जाएगी कि उसके खेत में कोई अनावश्यक तत्व या छुट्टा पशु प्रवेश कर चुका है. इस डिवाइस के क्षमता लगभग पांच सौ मीटर है. इस यंत्र को मौसम फ्रेंडली बनाया गया है जो बरसात के साथ-साथ अन्य सभी प्राकृतिक विषमताओं से निपटने में सक्षम है.


इस डिवाइस को ऑटोमैटिक करने के लिए किया गया है कोडिंग

प्रोजेक्ट से जुड़े छात्र शिव कुमार चौरसिया ने बताया कि इस यंत्र को 2 महीने तक एक गांव में रखकर बकायदा टेस्ट किया गया है. इसके बाद ही हमने इसको लांच किया है. डिवाइस में हमने ऐसा प्रोग्रामिंग किया है, जिससे यह किसानों तक सूचना अलर्ट को पहुंचा सकता है. साथ ही इस यंत्र में सॉइल मॉइस्चर सेंसर भी लगाया गया है जिससे खेत की नमी को मापा जा सकता है. इसमें लगे मोटर की सहायता से आप अपने खेत की सिंचाई भी कर सकेंगे.


इतनी लागत आई है इस यंत्र के प्रोटोटाइप को बनाने में

इस प्रोजेक्ट से जुड़े छात्र आदित्य कसौधन ने बताया कि इस यंत्र के प्रोटोटाइप को बनाने में लगभग ₹50000 का खर्च आया है. इस यंत्र में लगे सारे उपकरण बहुत ही अत्याधुनिक और हाईटेक हैं. खर्च थोड़ा ज्यादा है लेकिन इसके परिणाम बहुत ही कारगर साबित हो रहे हैं. ऐसा करने से किसान बहुत हद तक अपने खेतों को छुट्टा पशुओं से बचा सकेंगे. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement