scorecardresearch
 

चाय की खेती ही नहीं उपयोग में आने वाले कृषि यंत्रों पर भी सब्सिडी, यहां करना होगा आवेदन

अब तक बिहार सरकार अपने यहां के किसानों को सिर्फ चाय की खेती पर सब्सिडी देती रही है. अब राज्य सरकार ने  चाय विकास योजना के अंतर्गत चाय की खेती में शामिल यंत्रों पर भी अनुदान देने का फैसला किया है.

Advertisement
X
Chai ki kheti
Chai ki kheti

भारत के असम, गुवाहाटी, दार्जिलिंग और जम्मू-कश्मीर की चाय के लोग दीवाने थे. इस लिस्ट में बिहार का नाम भी जुड़ चुका है. यहां के कटिहार, किशनगंज, अररिया और पूर्णिया में किसान ठीक-ठाक स्तर पर चाय की खेती करने लगे हैं. ऐसे में  “विशेष उद्यानिकी फसल योजना” के तहत सरकार चाय के क्षेत्र का विस्तार करने और ज्यादा से ज्यादा किसानों को चाय की खेती से जोड़ने के लिए सब्सिडी दे रही है.

Advertisement

चाय की खेती पर भी मिलती सब्सिडी

विशेष उद्यानिकी फसल योजना के अंतर्गत बिहार उद्यानिकी विभाग द्वारा चाय की खेती के लिए किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है. सरकार ने चाय की खेती करने के लिए प्रति हेक्टेयर लागत 4 लाख 94 हजार रुपये तय की है. इस पर किसान को लागत की 50 प्रतिशत सब्सिडी यानी 2 लाख 47 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर दिया जाता. यह राशि किसानों को दो किश्तों में 75:25 अनुपात में दी जाती है. 

अब चाय की खेती में उपयोग होने वाले यंत्रों पर भी सब्सिडी

अब तक बिहार सरकार अपने यहां के किसानों को सिर्फ चाय की खेती पर सब्सिडी देती रही है. अब राज्य सरकार ने  चाय विकास योजना अंतर्गत चाय की खेती में शामिल यंत्रों पर भी अनुदान देने का फैसला किया है. सरकार ने इन यंत्रों पर लगने वाली राशि का 50 प्रतिशत राशि खुद देगी.बाकी राशि किसानों को अपने पास से खर्च करनी होगी.

Advertisement

यहां करें आवेदन

अगर आप बिहार के किसान हैं और चाय विकास योजना के अंतर्गत चाय की खेती पर उपयोग होने वाले कृषि यंत्रों पर सब्सिडी लेना चाहते हैं तो  बिहार उद्यानिकी विभाग के पोर्टल horticulture.bihar.gov.in के लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं  इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नजदीकी जिले के सहायक निदेशक, उद्यान भी विजिट कर सकते हैं. किसानों के खाते में अनुदानित राशि सत्यापन के बाद डीबीटी माध्यम से भेज दी जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement