Dragon Fruit Farming Profit, Dragon Fruit ki Kheti Kaise Karen: देश के किसान आमदनी को बढ़ाने के लिए पारंपरिक फसलों को उगाने के अलावा भी कई प्रकार के फल और सब्जियां उगा रहे हैं. बड़ी संख्या में किसान अपने खेतों में फलों की खेती करते हैं, जिसमें उन्हें अच्छा-खास प्रॉफिट होता है. इसी तरह ड्रैगन फ्रूट की खेती (Dragon Fruit ki Kheti) काफी तेजी से भारत में लोकप्रिय हो रही है. आमतौर पर यह फल थाईलैंड, वियतनाम, इजरायल, श्रीलंका आदि जैसे देशों में काफी फेमस है, लेकिन अब भारत में भी इसे लोग पसंद करते हैं. यहां ड्रैगन फ्रूट की कीमत 200 से 250 रुपये प्रति किलो तक है. अगर आप ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं तो आप मालामाल हो सकते हैं. इससे बंपर कमाई कर सकते हैं. यह फल उन जगहों पर भी काफी अच्छी तरह से उगता है, जहां पर कम बारिश होती है. ड्रैगन फ्रूट का इस्तेमाल जैम, आइसक्रीम, जैली प्रोडक्शन, फ्रूट जूस, वाइन आदि में किया जाता है. साथ ही, इसे फेस पैक्स में भी यूज करते हैं.
हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit Benefit)
फलों को सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसी तरह, ड्रैगन फ्रूट के सेवन से आपकी हेल्थ को काफी फायदा मिलता है. डायबिटीज को कंट्रोल करने में यह मददगार होता है. कॉलेस्ट्रोल में भी इससे फायदा मिलता है. ड्रैगन फ्रूट में फैट और प्रोटीन की मात्रा भी बहुत होती है और यह अर्थराइटिस बीमारी को भी दूर करता है. आपके दिल से जुड़ीं बीमारियों को भी ड्रैगन फ्रूट दूर कर सकता है.
कितने तापमान और बारिश में होती है ड्रैगन फ्रूट की खेती?
ड्रैगन फ्रूट के लिए ज्यादा बारिश की जरूरत नहीं होती है. वहीं, अगर मिट्टी की गुणवत्ता भी ज्यादा अच्छी नहीं है, तो भी यह फ्रूट अच्छी तरह से उग सकता है. एक साल में 50 सेंटिमीटर की बारिश और 20 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान में ड्रैगन फ्रूट की खेती आसानी से की जा सकती है. इसकी खेती के लिए ज्यादा धूप की भी जरूरत नहीं होती है. ऐसे में यह जरूरी है कि आप शेड का इस्तेमाल जरूर करें, जिससे फल की खेती अच्छी तरह से हो सके.
ड्रैगन फ्रूट के लिए आवश्यक मिट्टी कैसी हो? (Dragon Fruit Soil)
अगर आप अपने खेत में ड्रैगन फ्रूट की खेती करने की सोच रहे हैं तो आपकी मिट्टी 5.5 से 7 पीएच की होनी चाहिए. यह बालुई मिट्टी में भी हो सकता है. अच्छे कार्बनिक पदार्थ और रेतीली मिट्टी इसकी खेती के लिए सबसे अच्छी होती है. यूं तो ड्रैगन फ्रूट की खेती आप किसी भी इलाके में कर सकते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा खेती महाराष्ट्र, गुजरात के कुछ इलाकों और राजस्थान में होती है. वहीं, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्यों में भी बड़ी संख्या में किसान ड्रैगन फ्रूट्स की खेती करते हैं.
एक हेक्टेयर में कितने पौधे लगते हैं? (Dragon Fruit Cultivation)
ड्रैगन फ्रूट एक सीजन में कम से कम तीन बार फल देता ही है. एक फल का वजन आमतौर पर 400 ग्राम तक होता है. एक पौधे में कम से कम 50-60 फल लगते हैं. इस पौधे को लगाने के बाद पहले साल से ही आपको ड्रैगन फ्रूट का फल मिलने लगेगा. फल के लिए आपको लंबा इतेजार नहीं करना भी मुनाफे के बराबर ही है. मई-जून महीने में इसमें फूल आते हैं और फिर दिसंबर महीने में फल लगने शुरू हो जाते हैं. आमतौर पर दो ड्रैगन फ्रूट्स के पौधों के बीच की दूरी दो मीटर होनी चाहिए. एक हेक्टेयर जमीन पर तकरीबन पौधे आसानी से लगाए जा सकते हैं. शुरुआती समय में आप इन पौधों को किसी लकड़ी या फिर लोहे की छड़ी की मदद से बढ़ने में सहारा दे सकते हैं. पौधों को 50 सेमी x 50 सेमी x 50 सेमी के गड्ढे में ही लगाएं, जिससे वह अच्छी तरह से बड़ा हो सके.
ड्रैगन फ्रूट से लाखों में होगी कमाई! (Dragon Fruit Profit)
अगर तय मानकों के अनुसार, ड्रैगन फ्रूट की खेती की जाए तो बंपर कमाई की जा सकती है. कई लोग अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़कर ड्रैगन फ्रूट की खेती करके कमाई कर रहे हैं. एक एकड़ के खेत में हर साल आठ से दस लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है. हालांकि, इसके लिए शुरुआती समय में चार-पांच लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. इस खेती में पानी की जरूरत ज्यादा नहीं होने की वजह से किसानों को पानी पर ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी अच्छा मुनाफा होता है.